facebookmetapixel
एनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंडआईपीओ से पहले 1 अरब डॉलर राजस्व की महत्त्वांकाक्षा : जसपेतीन दमदार स्टॉक्स में जोरदार ब्रेकआउट, एनालिस्ट ने बताए नए टारगेट और स्टॉप लॉस

आयुध निर्माण पर बड़ा निवेश करेगी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक जय आर्मामेंट्स और रिलायंस डिफेंस के पास हथियार और गोला बारूद बनाने के लिए भारत सरकार से लाइसेंस मिला हुआ है।

Last Updated- October 22, 2024 | 9:23 PM IST
Reliance Infra's plan to raise Rs 6,000 crore gets shareholders' approval Reliance Infra की 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को शेयरधारकों की मंजूरी मिली

अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्फोटक, गोला बारूद और छोटे हथियार के विनिर्माण के लिए सबसे बड़ा एकीकृत कारखाना लगाने की योजना बना रही है। इसे महाराष्ट्र के रत्नागिरी में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश से बनाया जाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसे धीरूभाई अंबानी डिफेंस सिटी (डीएडीसी) विकसित करने के लिए वाटड औद्योगिक क्षेत्र में 1,000 एकड़ जमीन आवंटित की गई है।

बयान में कहा गया है कि नई निर्यातोन्मुखी परियोजना निजी क्षेत्र की किसी कंपनी की तरफ से भारत में सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड डिफेंस पहल होगी। इसके अलावा अपनी सहायक इकाइयों के जरिये रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने 1,000 करोड़ रुपये के रक्षा उपकरणों का निर्यात किया है।

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक जय आर्मामेंट्स और रिलायंस डिफेंस के पास हथियार और गोला बारूद बनाने के लिए भारत सरकार से लाइसेंस मिला हुआ है। प्रस्तावित परियोजना में छह अग्रणी वैश्विक रक्षा कंपनियों के साथ संभावित संयुक्त उद्यम का अनुमान लगाया गया है। कंपनी ने हालांकि कंपनियों के नामों का खुलासा नहीं किया।

गोला-बारूद रेंज में छोटे, मझोले और बड़ी क्षमता वाली युद्ध सामग्री के साथ-साथ टर्मिनली गाइडेड युद्ध सामग्री (टीजीएम) शामिल होगी। छोटे हथियारों का पोर्टफोलियो नागरिक और सैन्य दोनों के इस्तेमाल की जरूरतों पूरा करते हुए निर्यात बाजारों पर ध्यान देगा।

First Published - October 22, 2024 | 9:06 PM IST

संबंधित पोस्ट