आज का अखबार

Q4 Results: सीमेंस का मुनाफा 70 फीसदी उछला, जानें कैसे रहे अन्य कंपनियों के तिमाही नतीजे

Siemens Q4: कंपनी की अन्य आय कई गुना बढ़कर 321 करोड़ रुपये रही, जो पहले 117 करोड़ रुपये रही थी। क्रमिक आधार पर शुद्ध लाभ में 58.8 फीसदी व राजस्व में 19.2 फीसदी का इजाफा हुआ।

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- May 14, 2024 | 9:37 PM IST

भारत में सूचीबद्ध इकाई सीमेंस का शुद्ध लाभ (Siemens net profit) मार्च 2024 में समाप्त तिमाही में 70 फीसदी बढ़ा, जिसे परिचालन में सुधरते हुए प्रदर्शन से सहारा मिला।

कंपनी ने 500 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च की घोषणा की है, साथ ही अपने ऊर्जा कारोबार को अलग करने की योजना का भी खुलासा किया है। चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 803 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 471 करोड़ रुपये रहा था। परिचालन राजस्व 18.4 फीसदी बढ़कर 5,750 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी की अन्य आय कई गुना बढ़कर 321 करोड़ रुपये रही, जो पहले 117 करोड़ रुपये रही थी। क्रमिक आधार पर शुद्ध लाभ में 58.8 फीसदी व राजस्व में 19.2 फीसदी का इजाफा हुआ।

पीवीआर आईनॉक्स को शुद्ध घाटा

पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड (PVR Inox) को बीते वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 129.7 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध घाटा 334 करोड़ रुपये था।

पीवीआर-आईनॉक्स ने बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी परिचालन आय 1,256.4 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,143.2 करोड़ रुपये रही थी। समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध घाटा 32.7 करोड़ रुपये रहा।

भारती हेक्साकॉम का शुद्ध लाभ बढ़ा

भारती हेक्साकॉम का जनवरी-मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 10.2 फीसदी बढ़कर 223 करोड़ रुपये रहा है। मजबूत ग्राहक वृद्धि और मोबाइल सेवाओं में प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) में वृद्धि इसकी मुख्य वजह रही। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में कुल राजस्व 1,868 करोड़ रुपये रहा। यह वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 7.8 फीसदी अधिक है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पांच रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर पर चार रुपये के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।

ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स का शुद्ध लाभ 247.88 करोड़ रुपये

ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 247.88 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 250.71 करोड़ रुपये था। समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकल शुद्ध लाभ बढ़कर 734.51 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 665.20 करोड़ रुपये था। कंपनी मुरुगप्पा समूह का हिस्सा है।

बयान के अनुसार, कंपनी के निदेशक मंडल ने फरवरी 2024 में दो रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की और इसका मार्च 2024 में शेयरधारकों को भुगतान किया गया। निदेशक मंडल ने अब वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.5 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।

अपोलो टायर्स का शुद्ध लाभ घटा

अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) का वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 14 फीसदी घटकर 354 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि अधिक खर्चों के कारण उसका मुनाफा घटा। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 410 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

अपोलो टायर्स ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय 6,258 करोड़ रुपये रही, जो 2022-23 की चौथी तिमाही में 6,247 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान टायर विनिर्माता का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 65 फीसदी बढ़कर 1,722 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान परिचालन आय तीन फीसदी बढ़कर 25,378 करोड़ रुपये रही।

अपोलो टायर्स के चेयरमैन ओंकार कंवर ने कहा कि यूरोप में कंपनी का प्रदर्शन समग्र बाजार की तुलना में काफी बेहतर रहा है। उन्होंने कहा, ‘सरकार के आदेश के अनुसार, हमने विस्तारित निर्माता जिम्मेदारी (ईपीआर) का प्रावधान किया है, जिससे हमारी लाभप्रदता पर थोड़ा असर पड़ा है।’ कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर छह रुपये (600 प्रतिशत) के लाभांश की सिफारिश की है।

बिक्री सुधरने से कोलगेट पामोलिव का मुनाफा बढ़ा

मार्च तिमाही में कोलगेट पामोलिव इंडिया का शुद्ध लाभ 20.1 प्रतिशत बढ़ गया। कंपनी के मुनाफे को ग्रामीण मांग में लगातार सुधार और मार्जिन बढ़ने से मदद मिली। कंपनी का राजस्व बढ़कर 1,480.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की तुलना में 10.4 प्रतिशत अ​धिक है। शुद्ध लाभ 379.8 करोड़ रुपये पर रहा।

कंपनी का ब्याज, मूल्यह्रास और कराधान पूर्व लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 17.5 प्रतिशत तक बढ़कर 554.8 करोड़ रुपये रहा। कोलगेट पामोलिव ने अपनी विज्ञ​प्ति में कहा है, ‘कंपनी टूथपेस्ट श्रेणी में मजबूत प्रदर्शन की मदद से वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में तिमाही आधार पर दमदार वृद्धि बनाए रखने में सफल रही। ग्रामीण बाजारों में मांग सुधार का सकारात्मक संकेत दिखा है।’

जायडस वेलनेस का मुनाफा 3.44 प्रतिशत बढ़ा

जायडस वेलनेस का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 31 मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 3.44 प्रतिशत बढ़कर 150.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 145.3 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 782.6 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में यह 713 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 632.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 580.2 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 266.9 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 14 मई, 2024 को हुई अपनी बैठक में 10 रुपये के प्रति इक्विटी शेयर पर पांच रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की, जो दो अगस्त, 2024 को होने वाली आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

First Published : May 14, 2024 | 9:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)