facebookmetapixel
चेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजरडिजिटल लेनदेन से अगले दौर की वृद्धि, उद्योग के दिग्गजनिवेशकों की जागरूकता जरूरी: अनंत नारायणजिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफअचानक बंद नहीं हो सकते डेरिवेटिव: सेबी चेयरमैन पांडेय

लगातार चौथी तिमाही में प्रवर्तकों के गिरवी शेयर घटे

प्रवर्तकों के गिरवी शेयरों की वैल्यू 1.96 लाख करोड़ रुपये रही, जो बीएसई 500 इंडेक्स के कुल बाजार पूंजीकरण का करीब 0.56 फीसदी है।

Last Updated- May 08, 2024 | 11:14 PM IST
Drop in Block deal: Decrease in wholesale deals due to market decline, falling to 6 month low in November बाजार में गिरावट से थोक सौदों में आई कमी, नवंबर में 6 महीने के निचले स्तर पर आया

प्रवर्तकों के गिरवी शेयरों में लगातार चौथी तिमाही में गिरावट आई है क्योंकि बढ़े हुए बाजार मूल्यांकन के कारण भारतीय कंपनी जगत को कम शेयर गिरवी रखकर उधार लेने में मदद मिली।

कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के विश्लेषण के अनुसार मार्च 2024 की तिमाही के आखिर में कुल प्रवर्तक शेयरधारिता के प्रतिशत के तौर पर गिरवी शेयर घटकर 1.1 फीसदी रह गए जो दिसंबर तिमाही में 1.17 फीसदी रहे थे।

प्रवर्तकों के गिरवी शेयरों की वैल्यू 1.96 लाख करोड़ रुपये रही, जो बीएसई 500 इंडेक्स के कुल बाजार पूंजीकरण का करीब 0.56 फीसदी है।

मार्च 2024 की तिमाही के आखिर में बीएसई 500 इंडेक्स 4.3 फीसदी चढ़ा जबकि मार्च 2024 में समाप्त 12 महीने में इसमें 32 फीसदी की उछाल आई। जून 2023 की तिमाही से प्रवर्तकों के गिरवी शेयर लगातार घट रहे हैं।

बीएसई 500 इंडेक्स में शामिल 73 कंपनियों के प्रवर्तकों ने मार्च 2024 की तिमाही में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा गिरवी रखा जबकि जून 2023 में ऐसी कंपनियों की संख्या 86 से कम है। इनमें से किसी भी कंपनी की 75 फीसदी से ज्यादा होल्डिंग गिरवी नहीं रखी गई।

बीएसई 500 के शेयरों में मैक्स फाइनैंशियल सर्विसेज, एरिस लाइफसाइंसेज, अशीक लीलैंड, जुबिलैंट फूडवर्क्स और लॉयड मेटल्स ने प्रवर्तकों के गिरवी शेयरों में बढ़ोतरी दिखी।

दूसरी ओर, कल्पतरू प्रोजेक्ट्स, भारत फोर्ज, जीएमआर एयरपोर्ट्स, लेमन ट्री और टाटा कम्युनिकेशंस ने गिरावट देखी। किसी भी कंपनी ने मार्च 2024 की तिमाही के दौरान नई गिरवी की खबर नहीं दी।

First Published - May 8, 2024 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट