facebookmetapixel
लाभ वृद्धि चाह रही पेयू इंडिया, पहली छमाही में राजस्व 20 फीसदी बढ़ाभारत प्रोसस की वृद्धि का अहम बाजार, पेयू के प्रदर्शन से परिचालन को मिली रफ्तारसुनि​श्चित कर रहे कि प्रभावित परिवारों को उचित रूप से मुआवजा मिले : विल्सनआईपीओ की तैयारी में जिप इलेक्ट्रिक, बड़े पैमाने पर विस्तार का भी लक्ष्यअभी 300 अरब डॉलर तक नहीं पहुंचेगा प्रौद्योगिकी उद्योग : सिंधु गंगाधरनMotilal Oswal ने 3 IT Stocks पर शुरू की कवरेज, कहा- लगाओ पैसा, 50% तक रिटर्न का मौकाराम मंदिर के ध्वजारोहण के लिए तैयारियां पूरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फहराएंगे धर्म ध्वजाRailway PSU Stock: मजबूत ऑर्डरबुक के दम पर दौड़ेगा शेयर! ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें, ₹271 अगला टारगेटसिर्फ 3-4 हफ्तों में 15% तक मुनाफा? एक्सिस सिक्योरिटीज के हाई-कॉन्फिडेंस स्टॉक आउट!Groww ही नहीं, इस साल इन 3 IPOs ने भी किया पैसा डबल – आपने नोटिस किया क्या

भारत प्रोसस की वृद्धि का अहम बाजार, पेयू के प्रदर्शन से परिचालन को मिली रफ्तार

पेयू इंडिया का राजस्वत 20 प्रतिशत बढ़कर 39.7 करोड़ डॉलर हो गया। भुगतान एग्रीगेटर का लाइसेंस मिलने में कुछ रुकावट के बाद कारोबार लगातार अपना ग्राहक आधार बढ़ा रहा है

Last Updated- November 24, 2025 | 11:42 PM IST
AUM growth of mutual funds remained strong amid slowdown, raised Rs 68.6 lakh crore सुस्ती के बीच मजबूत रही म्युचुअल फंडों की AUM ग्रोथ, जुटाए 68.6 लाख करोड़ रुपये

डच टेक्नॉलजीज निवेशक प्रोसस के समूह के मुख्य कार्य अ​धिकारी फैब्रिसियो ब्लोइसी ने भारत को कंपनी की वृद्धि का सबसे अहम बाजार बताया और देश में अपने पोर्टफोलियो में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस संबंधी निवेश में तेजी से बढ़ोतरी का संकेत दिया। उन्होंने भुगतान, मोबिलिटी, ट्रैवल और एआई सक्षम उपभोक्ता सेवाओं जैसे क्षेत्रों में प्रोसस की दीर्घकालिक रणनीति के लिए देश को केंद्र बिंदु बताया।

ब्लोइसी ने कंपनी के परिणामों पर मीडिया के साथ बातचीत के दौरान बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘भारत हमारी प्रमुख प्राथमिकता है।’ डच निवेशक ने 30 सितंबर, 2025 को खत्म हुए छह महीने में भारत के अपने परिचालन में लगातार वृ​​​द्धि दर्ज की, जो पेयू के दमदार प्रदर्शन और उसके व्यापक पोर्टफोलियो की निरंतर रफ्तार से प्रेरित रही। प्रोसस ने कहा कि पेयू इंडिया का राजस्वत 20 प्रतिशत बढ़कर 39.7 करोड़ डॉलर हो गया। नियामक से भुगतान एग्रीगेटर का लाइसेंस मिलने में कुछ रुकावट के बाद कारोबार लगातार अपना ग्राहक आधार बढ़ा रहा है। अपना आधार बनाते हुए पेयू इंडिया लाभ वृद्धि पर जोर दे रही है। यह जोर उसके एबिटा मार्जिन में हुए बड़े सुधार से स्पष्ट होता है, जो साल 25 की पहली छमाही में ऋणात्मक 6 प्रतिशत से 6 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में निवेश के बराबर हो गया और वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में लाभ दर्ज किया गया।

प्रोसस, जिसके पास स्विगी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी है, ने जून 2025 को खत्म हुए छह महीने में अच्छी मांग दर्ज की। स्विगी का ग्राहक आधार पिछले साल की तुलना में 35 प्रतिशत बढ़कर 2.16 करोड़ हो गया, जबकि सकल ऑर्डर मूल्य 43 प्रतिशत बढ़ा, जिसे फूड डिलिवरी और बोल्ट जैसे नए प्रारूप में वृद्धि से बढ़ावा मिला। प्रोसस ने कहा कि फूड- डिलिवरी का सकल ऑर्डर मूल्य 18 प्रतिशत बढ़ा और साथ ही लाभ में भी सुधार हुआ।

स्विगी की क्विक-कॉमर्स इकाई इंस्टामार्ट ने अपना सकल ऑर्डर मूल्य दोगुनी से भी ज्यादा कर लिया और इसमें 105 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

First Published - November 24, 2025 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट