अयोध्या में मंगलवार को होने वाले राम मंदिर के ध्वजारोहण के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनिर्मित राम मंदिर पर धर्म ध्वजा फहराएंगे। इस भव्य कार्यक्रम के लिए पूरी अयोध्या को 1000 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। इस कार्यक्रम में राम मंदिर निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान करने वाले 100 दानदाताओं को निमंत्रित किया गया है।
मंगलवार को राम मंदिर के 191 फीट ऊंचे शिखर पर ध्वज फहराने के साथ मंदिर निर्माण के पूरा होने की घोषणा हो जाएगी। ध्वजारोहण के कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सैकड़ों संत महात्मा शामिल होंगे। हालांकि इस कार्यक्रम में शंकराचार्यों को नहीं बुलाया गया है। इसके आलावा अयोध्या के ज्यादा से ज्यादा संत महात्मा यहां पर मौजूद रहेंगे। उत्तर प्रदेश के सभी समाजों को भी बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में सामाजिक समरसता को दर्शाने के उद्देश्य से समाज के विभिन्न वर्गों से साधु-सन्यासियों को भी ध्वजारोहण समारोह में शामिल कराने की तैयारी है।
कार्यक्रम की संवेदनशीलता को देखते हुए रविवार की रात से अयोध्या की ओर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। राम मंदिर के निर्माण व प्रबंधन को देखने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपील की है कि मंगलवार को आम श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए न आएं बल्कि टीवी पर ही कार्यक्रम देखें। ध्वजारोहण कार्यक्रम के चलते 24 की रात से आम श्रद्धालुओं के दर्शन पर रोक रहेगी जोकि 26 तक जारी रहेगी। इस दौरान कार्क्रम में शामिल श्रद्धालुओं के लिए 26 व 27 नवम्बर को विशेष तौर पर दर्शन का कार्यक्रम बनाया गया है। रविवार को ही एटीएस व एनएसजी के कमांडों ने मंदिर परिसर की सुरक्षा संभाल ली है।
इसके पहले रविवार को राम मंदिर में ध्वजारोहण को लेकर यज्ञशाला में विविध अनुष्ठान किये गए और ध्वजों के आरोहण से पहले पूजन किया गया। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार 42 फुट लम्बे और 501 किग्रा वजन वाले धर्म ध्वज स्तम्भ को मशीन के माध्यम से 191 फीट की ऊंचाई पर लगाया जाएगा। ध्वजारोहण समारोह के चलते 24-25 को लागू डायवर्जन और इन दोनों दिनों में शादी समारोह के दृष्टिगत आमजन को शादी का कार्ड दिखाने पर प्रवेश मिल सकेगा। गौरतलब है कि राम मंदिर के आसपास स्थित होटलों धर्मशालाओं और गेस्ट हाउसों में शादी समारोह की बुकिंग लोगों द्वारा पहले ही की जा चुकी है।