वीवर्क इंडिया (WeWork India) की वैश्विक इकाई ने भले ही दिवालिया के लिए आवेदन किया हो, लेकिन यह भारत में अपनी मौजूदगी का विस्तार कर रही है। बेंगलूरु और हैदराबाद में एक-एक नई इमारतों के लिए पट्टा करार करते हुए यह देश में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है। ये दोनों इमारतें संयुक्त रूप से कंपनी के पोर्टफोलियो में 4,000 से अधिक डेस्क जोड़ेंगी।
वीवर्क इंडिया के इस नए करार में संयुक्त रूप से लगभग 2,72,000 वर्ग फुट का स्थान शामिल है और यह अलग-अलग शहरों के तकनीकी केंद्रों में स्थित है। ये इमारतें अगले कुछ महीनों में खुलने वाली हैं।
वीवर्क इंडिया के रियल एस्टेट, उत्पाद और खरीद प्रमुख अर्णव एस गुसाईं ने कहा कि हम पूरे भारत में लचीले कार्यस्थलों की मांग में निरंतर वृद्धि देख रहे हैं। चूंकि संगठनों में अधिकाधिक कर्मचारी कार्यालयों में लौट रहे हैं, इसलिए हमें आईटी के इन केंद्रों में अपनी मौजूदगी का और विस्तार करने पर गर्व है।
मान्याता रेडवुड और आरएमजेड स्पायर के साथ हम कारोबारों को अत्याधुनिक, लचीले कार्यक्षेत्र समाधान प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि कर रहे हैं। हम वीवर्क इंडिया के लचीलेपन और समुदाय के सिद्धांतों पर आधारित बेहतर कार्यस्थल अनुभव के जरिये उद्योग की बढ़ती मांगों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
तीन मंजिलों में फैला ‘मान्याता रेडवुड’ बेंगलूरु के मान्याता टेक पार्क के भीतर स्थित है और यह 1,700 से अधिक डेस्कों के लिए 1,17,000 वर्ग फुट से अधिक के कार्यक्षेत्र की पेशकश करता है।
हैदराबाद में वीवर्क इंडिया की प्रमुख संपत्ति हाईटेक सिटी में आरएमजेड स्पायर है, जो चार मंजिलों के साथ लगभग 1,54,000 वर्ग फुट में फैली हुई है और इसमें लगभग 2,220 डेस्क हैं।
(अनीका चटर्जी)