पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 7वें बंगाल ग्लोबल वैश्विक बिजनेस सम्मिट के समापन पर बताया कि राज्य को 3,76,288 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
इस कार्यक्रमें में 188 समझौता पत्रों व रुचि पत्रों पर हस्ताक्षर हुए। बंगाल ग्लोबल वैश्विक बिजनेस सम्मिट में बीते साल 3,42,375 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे। बनर्जी ने कहा कि इस सम्मिट में करीब 40 देशों ने हिस्सा लिया। यह इस कार्यक्रम के लिए ‘शानदार उत्साहवर्धन’ है।
उन्होंने यह भी स्वीकारा कि उद्योग के प्रमुखों व कारोबारी संगठनों की भागीदारी से कार्यक्रम को सफलता मिली है। उन्होंने निवेश का समर्थन जारी करते हुए कहा कि हमारे पास बाजार है। पूर्वोत्तर का द्वार पश्चिम बंगाल है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीमा नेपाल, भूटान से लगती है। राज्य से सिंगापुर, बैंकाक और मलेशिया भी बहुत दूर नहीं है। बनर्जी ने कहा, ‘यह भविष्य के उद्योग का गंतव्य है – आने वाले दिनों में पावर हाउस होगा।’
First Published - November 22, 2023 | 10:32 PM IST
संबंधित पोस्ट