facebookmetapixel
Opening Bell: सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा; Coforge में 6% उछाल, SBI Life 3.5% ऊपरसीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिश

चाय निर्यातकों की चिंता, ईरान तक न पहुंचे इजरायल-हमास युद्ध की आंच

ईरान मुख्य रूप से एक परंपरागत चाय बाजार है। यहां सबसे ज्यादा निर्यात असम से किया जाता है लेकिन इस क्षेत्र में दक्षिण भारत की भी हिस्सेदारी है।

Last Updated- October 13, 2023 | 11:32 PM IST
Dhunseri tea

इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष का असर पश्चिम एशिया के दूसरे क्षेत्रों खासतौर पर ईरान जैसे देशों पर भी पड़ सकता है। इस वजह से चाय निर्यातकों की चिंता बढ़ गई है।

इजरायल में चाय निर्यात न के बराबर होता है लेकिन निर्यातकों को आशंका है कि अगर इस युद्ध का असर भारतीय चाय के प्रमुख खरीदारों में से एक देश ईरान पर पड़ता है तो इससे चाय उद्योग पर भी असर पड़ेगा।

जनवरी-दिसंबर 2022 के दौरान सबसे ज्यादा भारतीय चाय का निर्यात, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 4.23 करोड़ किलोग्राम, रूस में 4.11 करोड़ किलोग्राम और ईरान में 2.16 करोड़ किलोग्राम हुआ। ईरान को कुछ चाय यूएई के जरिये भी भेजी जाती है जो दोबारा निर्यात करने वाला प्रमुख केंद्र है।

भारतीय चाय निर्यातकों के संगठन के अध्यक्ष अंशुमन कनोडिया ने कहा कि निर्यातक इस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और उनकी चिंता भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा, ‘ईरान पर कोई भी प्रभाव चिंता का विषय होगा। कई ऑर्डर लंबित हैं, ऐसे में हमें थोड़ा इंतजार करना होगा।’

हमास के हमले में ईरान की कथित संलिप्तता की खबरें अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई हैं। हालांकि, इजरायली सेना ने कहा है कि इस हमले में ईरान की भागीदारी के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। लेकिन संघर्ष बढ़ने से देश के चाय उद्योग के लिए परेशानी खड़ी होने की पूरी संभावना है।

ईरान मुख्य रूप से एक परंपरागत चाय बाजार है। यहां सबसे ज्यादा निर्यात असम से किया जाता है लेकिन इस क्षेत्र में दक्षिण भारत की भी हिस्सेदारी है।

साउथ इंडिया टी एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शाह ने कहा कि उद्योग में डर का माहौल है। उन्होंने कहा, ‘निर्यातक जल्द से जल्द माल भेजना चाहते हैं। लेकिन भुगतान को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है और यह भी आशंका है कि माल की आवाजाही में कोई गड़बड़ी न हो। दक्षिण भारत का परंपरागत सीटीसी चाय का निर्यात दुबई को हो रहा है और इसके बाद यहां से ईरान और इराक जैसे देशों को फिर से निर्यात किया जाएगा।’

एशियन टी कंपनी के निदेशक मोहित अग्रवाल ने कहा, ‘ईरान पर हमारी निर्भरता की वजह से चाय निर्यातकों के बीच काफी घबराहट है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह क्षेत्र संघर्ष में न फंसे।’ एशियन टी भारतीय चाय के शीर्ष निर्यातकों में से एक है।

एमके शाह एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन हिमांशु शाह ने कहा कि ईरान पिछले साल के स्तर पर खरीदारी नहीं कर रहा है बल्कि यह 2021 के मूल्य स्तर पर खरीदारी कर रहा है। एम के शाह देश में परंपरागत चाय के सबसे बड़े उत्पादकों और निर्यातकों में से एक है।

First Published - October 13, 2023 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट