facebookmetapixel
जयप्रकाश एसोसिएट्स के लिए वेदांत और अदाणी की पेशकश पर मतदान करेंगे लेनदारStock Market: मजबूत वैश्विक रुख से भारतीय बाजार में तेजी, सेंसेक्स 76 अंक उछलाMSCI EM इंडेक्स में भारत का वेटेज घटा, 2 साल के निचले स्तर पर आयाIVF कंपनियां AI से घटाएंगी इलाज की लागत, भ्रूण और शुक्राणु चयन में सटीकता से सफलता दर होगी अधिकजुलाई में भारत का कपड़ा निर्यात 9% बढ़ा, अमेरिका के ब्रांड छूट पर ऑर्डर बरकरार रखने को हुए तैयारनवीन जिंदल बोले: सितंबर तक कमजोर रहेगी इस्पात की मांग, मगर अक्टूबर से दिखेगा तेज उछालट्रंप के टैरिफ झटकों ने भारत को दूसरी पीढ़ी के सुधारों की ओर धकेलाभारत के मास मार्केट संभावनाओं को खोलने के लिए जरूरी है रचनात्मक नीतिगत पहलEditorial: सरकार ने जीएसटी सुधार और रणनीतिक विनिवेश को दिया नया जोरEPAM Systems के नए CEO बोले: कंपनी लगा रही AI पर बड़ा दांव, ग्राहकों की जरूरतों पर रहेगा फोकस

2024 की पहली तिमाही में स्टार्टअप की फंडिंग 3.1 प्रतिशत घटी

Startup Funding: फंडिंग मूल्य ने लगातार दो महीनों, फरवरी और मार्च के लिए वृद्धि दर्ज की। हालांकि वॉल्यूम ट्रेंड में उतार-चढ़ाव बना रहा।

Last Updated- April 25, 2024 | 10:27 PM IST
Startup

कैलेंडर वर्ष 2024 की पहली तिमाही के दौरान भारतीय स्टार्टअप कंपनियों ने उद्यम पूंजी फंडिंग में 2.3 अरब डॉलर जुटाए हैं। डेटा एनालिटिक्स कंपनी ग्लोबलडेटा के अनुसार पिछले साल की तुलना में इसमें 3.1 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले साल की इस अवधि में 2.4 अरब डॉलर की रकम जुटाई गई थी।

पहली तिमाही के दौरान स्टार्टअप कंपनियों के बीच सौदों की संख्या पिछले साल की तुलना में दो प्रतिशत घटकर 288 रह गई जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में सौदों की संख्या 294 थी।

इस तिमाही के दौरान देश में दो यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक मूल्य वाली कंपनी) ओला कृत्रिम और फिनटेक सास फर्म परफियोस को बनते देखा गया।

हालांकि डील गतिविधियों में साल-दर-साल गिरावट आई थी लेकिन कुछ सकारात्मक पहलू भी थे जिनमें 2024 की पहली तिमाही में फंडिंग मूल्य में सुधार शामिल था। फंडिंग मूल्य ने लगातार दो महीनों, फरवरी और मार्च के लिए वृद्धि दर्ज की। हालांकि वॉल्यूम ट्रेंड में उतार-चढ़ाव बना रहा।

ग्लोबलडेटा के प्रमुख विश्लेषक ओरोज्योति बोस ने कहा, ‘हालांकि सौदों की गतिविधियों में सालाना आधर पर गिरावट आई लेकिन कुछ सकारात्मक पहलू भी थे। इसमें साल 2024 की पहली तिमाही में फंडिंग के मूल्य में मासिक आधार पर सुधार भी शामिल है। फंडिंग के मूल्य में लगातार दो महीनों – फरवरी और मार्च में वृद्धि दर्ज की गई भले ही मात्रा के रुख में उतार-चढ़ाव बना रहा हो।’

First Published - April 25, 2024 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट