कैलेंडर वर्ष 2024 की पहली तिमाही के दौरान भारतीय स्टार्टअप कंपनियों ने उद्यम पूंजी फंडिंग में 2.3 अरब डॉलर जुटाए हैं। डेटा एनालिटिक्स कंपनी ग्लोबलडेटा के अनुसार पिछले साल की तुलना में इसमें 3.1 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले साल की इस अवधि में 2.4 अरब डॉलर की रकम जुटाई गई थी।
पहली तिमाही के दौरान स्टार्टअप कंपनियों के बीच सौदों की संख्या पिछले साल की तुलना में दो प्रतिशत घटकर 288 रह गई जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में सौदों की संख्या 294 थी।
इस तिमाही के दौरान देश में दो यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक मूल्य वाली कंपनी) ओला कृत्रिम और फिनटेक सास फर्म परफियोस को बनते देखा गया।
हालांकि डील गतिविधियों में साल-दर-साल गिरावट आई थी लेकिन कुछ सकारात्मक पहलू भी थे जिनमें 2024 की पहली तिमाही में फंडिंग मूल्य में सुधार शामिल था। फंडिंग मूल्य ने लगातार दो महीनों, फरवरी और मार्च के लिए वृद्धि दर्ज की। हालांकि वॉल्यूम ट्रेंड में उतार-चढ़ाव बना रहा।
ग्लोबलडेटा के प्रमुख विश्लेषक ओरोज्योति बोस ने कहा, ‘हालांकि सौदों की गतिविधियों में सालाना आधर पर गिरावट आई लेकिन कुछ सकारात्मक पहलू भी थे। इसमें साल 2024 की पहली तिमाही में फंडिंग के मूल्य में मासिक आधार पर सुधार भी शामिल है। फंडिंग के मूल्य में लगातार दो महीनों – फरवरी और मार्च में वृद्धि दर्ज की गई भले ही मात्रा के रुख में उतार-चढ़ाव बना रहा हो।’