आज का अखबार

Shriram Finance को निर्माण, कृ​षि उपकरण कारोबार में उम्मीद

श्रीराम फाइनैंस के कार्यकारी वाइस चैयरमैन उमेश रेवानकर ने कहा कि अब निर्माण क्षेत्र के वाहनों से बेहतर मांग आ रही है।

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- July 30, 2023 | 11:39 PM IST

सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे के खर्च में वृद्धि और बेहतर मॉनसून की वजह से देश की सबसे बड़ी खुदरा गैर-बैंकिंग फाइनैंस कंपनी (एनबीएफसी) श्रीराम फाइनैंस लिमिटेड (Shriram Finance) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान निर्माण और कृषि उपकरण क्षेत्र से कारोबार में दमदार वृद्धि की उम्मीद दिख रही है। कंपनी के एक शीर्ष अ​धिकारी ने यह जानकारी दी है।

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (एयूएम) में 15 प्रतिशत की वृद्धि का अपना अनुमान भी कायम रखा है।

श्रीराम फाइनैंस के कार्यकारी वाइस चैयरमैन उमेश रेवानकर ने कहा कि अब निर्माण क्षेत्र के वाहनों से बेहतर मांग आ रही है। यह ऐसी चीज है जिसे हम कुछ तेजी से बढ़ा सकते हैं क्योंकि बुनियादी ढांचे पर देश का व्यय बढ़ रहा है।

मॉनसून के बाद हम इस श्रेणी में और अ​धिक मांग की उम्मीद कर रहे हैं। चूंकि मॉनसून अच्छा है, इसलिए मुझे लगता है कि कृ​षि उपकरण की मांग भी बढ़ सकती है। हम इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि यह कैसी रहेगी। मुझे लगता है कि निर्माण उपकरण और कृ​षि उपकरण दूसरी तिमाही के दौरान कुछ ज्यादा तेजी से बढ़ने की संभावना है।

वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान निर्माण उपकरण खंड में कंपनी का एयूएम 11 प्रतिशत तक बढ़कर 14,626.15 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल से जून तिमाही के दौरान 13,174.9 करोड़ रुपये था।

दूसरी तरफ इसके कृषि उपकरण खंड ने भी एयूएम में छह प्रतिशत वृद्धि दर्ज की, जो वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही के 3,228.74 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में 3,419.12 करोड़ रुपये हो गया।

रेवनकर ने कहा कि कंपनी अपने सूक्ष्म, लघु और मध्य उद्यम (एमएसएमई) कारोबार पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी दक्षिण भारत पर ध्यान केंद्रित करने की अपनी पुरानी रणनीति से देश भर में अपना दायरे का विस्तार कर रही है। तिमाही के दौरान एमएसएमई कारोबार से इसका एयूएम 20,044.8 करोड़ रुपये था, जिसने इसके कुल एयूएम में 10 प्रतिशत से अधिक का योगदान किया है।

उन्होंने कहा कि एमएसएमई में हर तिमाही सुधार होगा। वाणिज्यिक वाहन और यात्री वाहन हमारे लिए अग्रणी हैं। इसलिए कुल उधार के अनुपात में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। हम पहली बार एमएसएमई में पूरे भारत को दायरे में लेंगे। इस दौरान हम ज्यादातर दक्षिण बाजार पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे। मुझे लगता है कि जैसे-जैसे हम शेष भौगोलिक क्षेत्रों में प्रगति करेंगे, हमें तेजी से बढ़ने में सक्षम होंगे।

श्रीराम ग्रुप अगले कुछ महीनों में ग्राहकों के लिए अपनी बहुप्रतीक्षित सुपर ऐप पेश करने की भी योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सुपर ऐप तैयार हो रही है। हम कर्मचारियों में इसका परीक्षण कर रहे हैं और हर कोई इसे दैनिक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल कर रहा है। जब हमें लगेगा कि यह पर्याप्त रूप से तैयार है, तो हम इसे ग्राहकों के लिए पेश करेंगे। कुछ महीनों में ऐसा होगा।

सुपर ऐप के जरिये ग्राहक कागज रहित प्रारूप में तेज रफ्तार से उत्पादों के बारे में जानने और उपभोग करने में सक्षम होंगे। ग्राहक तेजी से और कम से कम दस्तावेज के साथ कर्ज मंजूरी हासिल कर सकेंगे।

First Published : July 30, 2023 | 11:39 PM IST