facebookmetapixel
ईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचानसोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें MCX पर आज का भावMaruti और Mahindra पर दांव, Tata पर सतर्क – Auto sector पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट चर्चा मेंट्रंप 2028 में फिर बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? स्टीव बैनन ने दिया बड़ा बयानRailway Company देने जा रही है बड़ा डिविडेंड! जानिए कब है रिकॉर्ड डेट और कैसे मिलेगा फायदा₹6,500 लगाकर ₹8,400 तक कमाने का मौका! निफ्टी पर HDFC Securities ने सुझाई बुल स्प्रेड रणनीतिDelhi Weather Update: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, स्मॉग के बीच दिल्ली में हो सकती है कृत्रिम बारिशStock Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की गिरावट, मिडकैप शेयरों में बढ़त; BDL और नाल्को पर नजर

चढ़ सकते है HDFC Life के शेयर, कंपनी में हिस्सा बढ़ाने की अनुमति से विश्लेषक उत्सा​हित

Last Updated- April 24, 2023 | 10:39 PM IST
HDFC life
BS

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance) कंपनी के शेयरों में तेजी बढ़ सकती है, क्योंकि RBI ने HDFC Bank/HDFC Limited को इस बीमा कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 50 प्रतिशत से अ​धिक किए जाने की अनुमति दे दी है। विश्लेषकों का कहना है कि इससे इस मामले से जुड़ा गतिरोध समाप्त हो गया है।

पिछले सप्ताह निजी क्षेत्र के ऋणदाता HDFC Bank ने एक्सचेंजों को जानकारी दी थी कि RBI ने HDFC Bank या HDFC को HDFC Life और HDFC ERGO जनरल इंश्योरेंस कंपनी (एचडीएफसी इरगो) में अपनी शेयरधारिता विलय की प्रभावी तारीख से पहले बढ़ाकर 50 प्रतिशत से ऊपर पहुंचाने की अनुमति दी है। इससे हो​ल्डिंग को घटाकर करीब 30 प्रतिशत किए जाने से जुड़ी चिंताएं दूर हुई हैं।

MK Global ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है, ‘HDFC के HDFC Bank की प्रत्यक्ष सहायक इकाई बनने से HDFC Life पर दोहरा असर होगा। पहला, HDFC Bank में उसकी भागीदारी (मौजूदा समय में 50 प्रतिशत) धीरे धीरे बढ़ सकती है, और दूसरा HDFC Bank के व्यवसाय में वितरण की लागत सुधरेगी, और इसलिए मार्जिन को भी मदद मिलेगी।’

इसके अलावा, HDFC – HDFC Bank द्वारा संभावित 19 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री को लेकर गतिरोध समाप्त हुआ है और इसके बजाय अब HDFC – HDFC Bank विलय पूरा होने से पहले 1.35 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदेगा।

Also Read: HDFC Bank: प्राइमरी सेक्टर के कर्ज लक्ष्य को 3 साल में पूरा करने की RBI ने दी अनुमति

मोतीलाल ओसवाल फाइनैं​शियल सर्विसेज का मानना है कि इससे HDFC Life के लिए 2,200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त खरीदारी सक्षम होगी।

HDFC Life Insurance का शेयर सोमवार को BSE पर 6.6 प्रतिशत चढ़कर 547.5 रुपये पर पहुंच गया था और इसमें औसत कारोबार तीन गुना बढ़ गया। NSE और BSE पर इसमें करीब 2.415 करोड़ इ​क्विटी शेयरों की अदला-बदली हुई।

तुलनात्मक तौर पर, BSE के सेंसेक्स (Sensex) में 0.67 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है, प्रबंधन ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह कितनी हिस्सेदारी बढ़ाएगा। सैद्धांतिक तौर पर सीमा 100 प्रतिशत है। हमारा मानना है कि यह 50-60 प्रतिशत के बीच रहनी चाहिए।

First Published - April 24, 2023 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट