facebookmetapixel
Market Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदा

चढ़ सकते है HDFC Life के शेयर, कंपनी में हिस्सा बढ़ाने की अनुमति से विश्लेषक उत्सा​हित

Last Updated- April 24, 2023 | 10:39 PM IST
HDFC life
BS

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance) कंपनी के शेयरों में तेजी बढ़ सकती है, क्योंकि RBI ने HDFC Bank/HDFC Limited को इस बीमा कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 50 प्रतिशत से अ​धिक किए जाने की अनुमति दे दी है। विश्लेषकों का कहना है कि इससे इस मामले से जुड़ा गतिरोध समाप्त हो गया है।

पिछले सप्ताह निजी क्षेत्र के ऋणदाता HDFC Bank ने एक्सचेंजों को जानकारी दी थी कि RBI ने HDFC Bank या HDFC को HDFC Life और HDFC ERGO जनरल इंश्योरेंस कंपनी (एचडीएफसी इरगो) में अपनी शेयरधारिता विलय की प्रभावी तारीख से पहले बढ़ाकर 50 प्रतिशत से ऊपर पहुंचाने की अनुमति दी है। इससे हो​ल्डिंग को घटाकर करीब 30 प्रतिशत किए जाने से जुड़ी चिंताएं दूर हुई हैं।

MK Global ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है, ‘HDFC के HDFC Bank की प्रत्यक्ष सहायक इकाई बनने से HDFC Life पर दोहरा असर होगा। पहला, HDFC Bank में उसकी भागीदारी (मौजूदा समय में 50 प्रतिशत) धीरे धीरे बढ़ सकती है, और दूसरा HDFC Bank के व्यवसाय में वितरण की लागत सुधरेगी, और इसलिए मार्जिन को भी मदद मिलेगी।’

इसके अलावा, HDFC – HDFC Bank द्वारा संभावित 19 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री को लेकर गतिरोध समाप्त हुआ है और इसके बजाय अब HDFC – HDFC Bank विलय पूरा होने से पहले 1.35 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदेगा।

Also Read: HDFC Bank: प्राइमरी सेक्टर के कर्ज लक्ष्य को 3 साल में पूरा करने की RBI ने दी अनुमति

मोतीलाल ओसवाल फाइनैं​शियल सर्विसेज का मानना है कि इससे HDFC Life के लिए 2,200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त खरीदारी सक्षम होगी।

HDFC Life Insurance का शेयर सोमवार को BSE पर 6.6 प्रतिशत चढ़कर 547.5 रुपये पर पहुंच गया था और इसमें औसत कारोबार तीन गुना बढ़ गया। NSE और BSE पर इसमें करीब 2.415 करोड़ इ​क्विटी शेयरों की अदला-बदली हुई।

तुलनात्मक तौर पर, BSE के सेंसेक्स (Sensex) में 0.67 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है, प्रबंधन ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह कितनी हिस्सेदारी बढ़ाएगा। सैद्धांतिक तौर पर सीमा 100 प्रतिशत है। हमारा मानना है कि यह 50-60 प्रतिशत के बीच रहनी चाहिए।

First Published - April 24, 2023 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट