facebookmetapixel
SBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming NFO: अगले हफ्ते होगी एनएफओ की बारिश, 7 नए फंड लॉन्च को तैयार; ₹500 से निवेश शुरूDividend Stocks: 200% का तगड़ा डिविडेंड! ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी का बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजनात्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजे

कंज्यूमर हेल्थकेयर व्यवसाय अलग करेगी सनोफी इंडिया

Last Updated- May 10, 2023 | 10:51 PM IST
Sanofi India to demerge consumer health biz into a wholly-owned subsidiary

सनोफी इंडिया (एसआईएल) अपने कंज्यूमर हेल्थकेयर व्यवसाय को अलग कर एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई में शामिल करेगी। कंपनी ने बुधवार को एक्सचेंजों को भेजी जानकारी में कहा है कि इस कदम का मकसद फार्मास्युटिकल और कंज्यूमर हेल्थकेयर में अपनी व्यावसायिक संभावनाएं बढ़ाना है। कंपनी के बोर्ड ने कंज्यूमर हेल्थकेयर व्यवसाय अलग कर पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया लिमिटेड (एससीएचआईएल) में शामिल करेगी। इस संबंध में शेयरधारकों और नियामकों से जरूरी मंजूरी ली जानी बाकी है।

कंपनी ने एक्सचेंज को भेजी सूचना में कहा है कि सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया को बीएसई और एनएसई, दोनों पर सूचीबद्ध कराए जाने की संभावना है। आवश्यक मंजूरियां मिलने के बाद एचसीएचआईएल का पूरी तरह परिचालन 2024 की दूसरी छमाही तक शुरू होने की संभावना है।

प्रस्तावित विलय समाप्त करने से कंपनी को स्वतंत्र रूप से वृद्धि की योजनाएं बनाने और ज्यादा केंद्रित प्रबंधन में मदद मिलेगी। सनोफी ने कहा है, ‘इससे शेयरधारकों को तरलता मुहैया कराने (कंपनी के शेयर सूचीबद्ध होने के बाद) के संदर्भ में भी मदद मिलेगी।’उसने कहा है कि कंज्यूमर हेल्थकेयर व्यवसाय अलग किए जाने से दोनों व्यवसायों का जो​खिम घटेगा और संभावित निवेशकों तथा अन्य शेयरधारकों को दोनों व्यवसायों में निवेश का विकल्प मिलेगा।

कंज्यूमर हेल्थकेयर व्यवसाय में मौजूदा समय में अलेग्रा, कॉ​म्बिफ्लेम, डेप्यूरा और एविल जैसे ब्रांड शामिल हैं और इनकी सभी परिसं​प​​त्तियों तथा व्यवसाय से संबंद्ध देनदारियों को नई कंपनी में शामिल किया जाएगा। दिसंबर 2022 में समाप्त वर्ष में कंज्यूमर हेल्थकेयर व्यवसाय का कारोबार करीब 728 करोड़ रुपये था, जो कुल कारोबार का 28 प्रतिशत है।

सनोफी इंडिया के प्रबंध निदेशक रोडोल्फो हॉर्स्ज का कहना है कि इससे फार्मास्युटिकल और कंज्यूमर हेल्थकेयर, दोनों व्यवसायों में संभावनाएं बढ़ाने में मदद मिलेगी।

मुनाफे में 20 प्रतिशत गिरावट

वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में परिचालन से सनोफी इंडिया की कुल आय 4.2 प्रतिशत बढ़कर 762 करोड़ रुपये रही। परिचालन से राजस्व 4.2 प्रतिशत बढ़कर 736.5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। हालांकि इस अव​धि के लिए मुनाफा 20 प्रतिशत घटकर 190 करोड़ रुपये रह गया। मार्च तिमाही के दौरान सनोफी ने सोफ्रामायसिन (एंटीबायोटिक क्रीम) और सोफ्राडेक्स का वितरण व्यवसाय इनक्यूब ए​थिकल्स को बेच दिया।

First Published - May 10, 2023 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट