facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

Reserve Bank सेल्फ-रेगुलेटरी संगठनों के लिए नया ढांचा पेश करेगा

आरबीआई का व्यापक एसआरओ ढांचा विभिन्न उद्देश्यों, कार्यों, पात्रता मानदंड, संचालन मानकों आदि को निर्धारित करेगा।

Last Updated- October 06, 2023 | 10:42 PM IST
RBI to review payment bank structure; Emphasis will be on governance standards, business model and the way forward पेमेंट बैंक ढांचे की समीक्षा करेगा RBI; प्रशासन मानदंड, कारोबारी मॉडल और आगे की राह पर रहेगा जोर

प्रशासनिक और ग्राहक सुरक्षा को मजबूत बनाने के कदम के तौर पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रेग्युलेटेड एंटिटीज (RE) के लिए सेल्फ-रेगुलेटरी संगठनों (एसआरओ) को मान्यता देने और आरई में इंटरनल ओम्बड्समैन व्यवस्था के लिए नियमों को अनुकूल बनाने के लिए ढांचा तैयार करेगा।

आरबीआई ने ‘डेवलपमेंट ऐंड रेग्युलेटरी पॉलिसीज’ पर एक बयान में कहा कि नियामक एसआरओ को मान्यता देने के लिए एक सर्वव्यापी ढांचा जारी करेगा, क्योंकि उनके सदस्यों के बीच अनुपालन व्यवस्था मजबूत बनाने और नीति निर्माण के लिए एक परामर्शी मंच प्रदान करने में उनकी अहम योगदान है। यह बयान मौद्रिक नीति समीक्षा बयान के साथ साथ जारी किया गया था। शुरू में, आरबीआई हितधारकों की टिप्प​णियों के लिए ढांचे का मसौदा जारी करेगा।

आरबीआई का व्यापक एसआरओ ढांचा विभिन्न उद्देश्यों, कार्यों, पात्रता मानदंड, संचालन मानकों आदि को निर्धारित करेगा। यह ढांचा सभी एसआरओ के लिए समान होगा, चाहे क्षेत्र कोई सा हो।

बयान में कहा गया है कि ऐसे एसआरओ को मान्यता देने के लिए आवेदन मांगते समय रिजर्व बैंक क्षेत्र-केंद्रित अतिरिक्त शर्तें निर्धारित कर सकता है। ​शिकायत निवारण प्रणाली में सुधार के कदमों का जिक्र करते हुए आरबीआई ने कहा कि आरई की वि​भिन्न श्रे​​णियों के लिए इंटरनल ओम्बड्समैन ढांचे के संबंध में मौजूदा दिशा-निर्देशों में समान विशेषताएं हैं, लेकिन परिचालन मामलों में कुछ ​भिन्नताएं हैं। आईओ दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन से प्राप्त अनुभव के आधार पर ये बदलाव किए जाने और मास्टर डायरेक्शन जारी करने का निर्णय लिया गया है।

मास्टर डायरेक्शन आईओ के लिए ​शिकायतें बढ़ाने की समय-सीमा, इंटरनल ओम्बड्समैन के अस्थायी अभाव जैसे मामलों पर ध्यान केंद्रित करेगा। डिप्टी इंटरनल ओम्बड्समैन पद की शुरुआत के अलावा, इंटरनल ओम्बड्समैन नियुक्त करने और रिपोर्टिंग फॉर्मेट के उन्नयन के लिए न्यूनतम योग्यता भी निर्धारित की जाएगी।

वर्ष 2015 में, आरबीआई ने आंतरिक ​शिकायत निवारण (आईजीआर) प्रणाली मजबूत बनाने के लिए कुछ खास वा​णि​ज्यिक बैंकों में इंटरनल ओम्बड्समैन (आईओ) की शुरुआत की थी। इसका मकसद ग्राहकों की ​शिकायतों का उचित समाधान सुनि​श्चित करना था। धीरे धीरे इस ढांचे को अन्य विनियमित इकाइयों से भी जोड़ा गया था।

First Published - October 6, 2023 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट