facebookmetapixel
Abakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्ट

रिपोर्ट में दावा! FBI ने अलगाववादी नेता Pannu की हत्या की साजिश को किया नाकाम

रिपोर्ट पर विदेश मंत्रालय या नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास की तरफ से फौरी तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Last Updated- November 22, 2023 | 11:15 PM IST
America wants 'meaningful accountability' on the results of Indian investigation into conspiracy to murder Pannu पन्नू की हत्या की साजिश की भारतीय जांच के नतीजों पर ‘सार्थक जवाबदेही’ चाहता है अमेरिका

अमेरिकी एजेंसियों ने सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया है। अनाम सूत्रों के हवाले से बुधवार को फाइनैंशियल टाइम्स में छपी रिपोर्ट में यह दावा किया गया।

अखबार के अनुसार अमेरिकी एजेंसियों ने इस साजिश में कथित तौर पर भारत की संलिप्तता को लेकर अपनी सरकार की चिंताओं के प्रति भारत को चेतावनी जारी की है। इस रिपोर्ट पर विदेश मंत्रालय या नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास की तरफ से फौरी तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

फाइनैंशियल टाइम्स ने कहा है कि सूत्रों ने यह स्पष्ट नहीं किया कि भारत के प्रति विरोध के कारण षड्यंत्रकर्ताओं ने अपनी मंशा को टाला अथवा फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (FBI) ने इस साजिश को नाकाम किया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते जून में राजकीय यात्रा पर अमेरिका गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा स्वागत किए जाने के बाद भारत से विरोध दर्ज किया गया था।

यह रिपोर्ट कनाडा के यह आरोप लगाने के दो महीने बाद आई है कि जून में वैंकूवर में सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ होने के ठोस सबूत हैं। भारत ने उसी समय कनाडा के इस आरोप का खंडन किया था।

भारत को कूटनीतिक चेतावनी के अलावा अमेरिकी फेडरल अधिकारियों ने न्यूयॉर्क जिला अदालत में कम से कम एक संदिग्ध के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया था। अखबार ने खुलासा किया है कि षड्यंत्रकर्ताओं के निशाने पर गुरपतवंत सिंह पन्नू था।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पन्नू ने यह नहीं बताया कि उसे साजिश के प्रति अमेरिकी अधिकारियों ने आगाह किया था या नहीं। हालांकि उसने यह जरूर कहा कि अमेरिकी धरती पर भारतीय एजेंटों से अपनी जान को खतरा होने के मुद्दे पर वह अमेरिका की कार्रवाई का इंतजार करेंगे।

निज्जर की तरह पन्नू भी भारत से अलग खालिस्तान की मांग का समर्थक है। सितंबर में कनाडा की सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रॉयटर्स से कहा था कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता को उजागर करने के लिए कनाडा अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहा है।

फाइनैंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि कनाडा द्वारा भारत पर खुल कर आरोप लगाए जाने के बाद अमेरिका ने सिख अलगाववादी नेता की हत्या की साजिश के बारे में अपने सहयोगी देशों के साथ विस्तृत जानकारी साझा की थी।

First Published - November 22, 2023 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट