facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Reliance Retail में दिखा दम, विश्व में टॉप 100 खुदरा विक्रेताओं में शामिल इकलौती भारतीय कंपनी

रिलायंस रिटेल ने पिछले वित्त वर्ष में 3,300 स्टोर जोड़े तथा 6.56 करोड़ वर्ग फुट स्टोर क्षेत्र को कवर किया।

Last Updated- August 06, 2023 | 10:01 PM IST
Reliance Retail

रिलायंस रिटेल ने एक अरब लेनदेन का आंकड़ा पार कर लिया है और वैश्विक स्तर पर शीर्ष 100 खुदरा विक्रेताओं में शामिल होने वाली इकलौती भारतीय खुदरा विक्रेता है।

देश की सबसे बड़ी खुदरा विक्रेता, जिसके 18,000 से अधिक स्टोर हैं, ने पिछले वित्त वर्ष में 3,300 स्टोर जोड़े तथा 6.56 करोड़ वर्ग फुट स्टोर क्षेत्र को कवर किया। पिछले साल के मुकाबले इसके खुदरा क्षेत्र में 50 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हुआ है और पिछले साल की तुलना में स्टोरों पर आने वाले लोगों की संख्य भी 50 प्रतिशत तक बढ़कर वित्त वर्ष 23 में 78 करोड़ हो गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने वित्त वर्ष 23 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

अपनी वार्षिक रिपोर्ट में अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल भौतिक स्टोर, डिजिटल कॉमर्स और नई वाणिज्यिक पहलों का एकीकृत नेटवर्क चलाती है। अजियो और नेटमेड्स जैसे डिजिटल ब्रांड जरिये डिजिटल कॉमर्स तेज रफ्तार से बढ़ रहा है और खुदरा खंड की मजबूत वृद्धि में योगदान दे रहा है।

इसमें कहा गया है कि इसके व्यापारिक साझेदार नेटवर्क के तेजी से विस्तार के साथ नए वाणिज्य करोबार में वृद्धि तेज हो गई है और 30 लाख से अधिक व्यापारियों ने इसके नए वाणिज्य प्लेटफार्मों के साथ भागीदारी की है।

अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल भारतीय उपभोक्ताओं को किफायती दामों पर सर्वोत्तम श्रेणी के उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए अपनी पेशकशों और परिचालन के स्तर में विस्तार करने पर विचार कर रही है।

अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि खुदरा कारोबार के लिए इसका रणनीतिक उद्देश्य उत्पादकों, ब्रांड कंपनियों और व्यापारिक भागीदारों के साथ लाभदायक साझेदारी प्रारूप के जरिये भारत में खुदरा परिदृश्य को बदलना है।

पिछले वित्त वर्ष में इसने एफएमसीजी और सौंदर्य कारोबारों में प्रवेश किया था। एफएमसीजी कारोबार में इसने वर्ष के दौरान कई उत्पाद पेश किए, जिनमें इंडिपेंडेंस और कैंपा जैसे ब्रांड शामिल हैं।

सौंदर्य कारोबार में इसने डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म टीरा शुरू किया और मुंबई में अपना प्रमुख स्टोर भी खोला। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आने वाले समय में इन कारोबारों में उत्तरोत्तर इजाफा किया जाएगा।

First Published - August 6, 2023 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट