facebookmetapixel
ट्रंप-जिनपिंग के बीच फोन कॉल: टिकटॉक डील पर बनी सहमति, दोनों देशों के बीच व्यापार व यूक्रेन युद्ध पर चर्चाBS Blueprint: आत्मनिर्भर भारत के लिए रक्षा खरीद में तेजी और IPR पूरी तरह भारत में, रक्षा सचिव सिंह ने कहापाक-सऊदी रक्षा समझौते पर भारत का सतर्क रुखइस दीवाली चमकेंगे नए सितारे त्योहारी महीने में सुपरस्टार्स के बिना ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रहीं हैं कई बड़ी फिल्मेंGST कटौती से सौर पंप होंगे सस्ते, किसानों को सालाना 1,750 करोड़ का लाभ: प्रह्लाद जोशीतीन महीने में 50% चढ़ गया FMCG Share, ब्रोकरेज ने कहा – अभी तो शुरुआत, ₹400 तक जाएगा भावGST 2.0: 40% जीएसटी में बदलाव से सॉफ्ट ड्रिंक और सिगरेट वितरकों की कार्यशील पूंजी अटकीPM Kisan Yojana: सीमा पर किसानों को जल्द मिलेगा पीएम-किसान लाभ, राज्य से प्रमाणन के बादचाबहार बंदरगाह की राह में रोड़ा, अमेरिका के कदम से भारत की रणनीति पर असरThe Blueprint Discourse: भारत के अंतरिक्ष विजन पर इसरो चेयरपर्सन डॉ. वी नारायणन [देखें]

RBI UDGAM Portal: बिना दावे वाले खातों की सूचना पोर्टल पर

आरबीआई ने अगस्त में लोगों के लिए बिना दावे वाले खातों को खोजने की सुविधा एक जगह पर मुहैया करवाई थी।

Last Updated- October 05, 2023 | 9:43 PM IST
RBI launches UDGAM portal

Unclaimed Deposit Portal: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीयकृत वेब पोर्टल यूजीडीएएम पर 30 बैंकों में बिना दावे वाले खातों को खोजने की सुविधा मुहैया करवाई गई है। यह सुविधा 28 सितंबर, 2023 से उपलब्ध है।

आरबीआई ने गुरुवार बताया, ‘लोगों को सूचित किया जाता है कि वे 30 बैंकों में बिना दावे वाले खातों की जानकारी इस पोर्टल पर 28 सितंबर, 2023 से प्राप्त कर सकते हैं। जमाकर्ता शिक्षा व जागरूकता कोष के अंतर्गत इन बैंकों में बिना दावे वाले खाते (मूल्य के संदर्भ) में हिस्सेदारी करीब 90 प्रतिशत है।’

आरबीआई ने अगस्त में लोगों के लिए बिना दावे वाले खातों को खोजने की सुविधा एक जगह पर मुहैया करवाई थी। अब पोर्टल को इस्तेमाल करने वाले विभिन्न खातों में बिना दावे वाली रकम की पहचान कर पाएंगे और उनके लिए दावा या संबंधित बैंक के खाते को फिर से सक्रिय कर पाएंगे।

इन बैंकों में केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आईडीबीआई बैंक, जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक लिमिटेड, पंजाब ऐंड सिंध बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड, इंडियन ओवरसीज बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, एचएसबीसी लिमिटेड, कर्णाटका बैंक लिमिटेड, करूर वैश्य बैंक, सरस्वती को ऑपरेटिव बैंक, इंडस इंड बैंक लिमिटेड और तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक हैं।

First Published - October 5, 2023 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट