वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में टाइटन कंपनी का शुद्ध लाभ (Titan Net Profit) एक साल पहले के मुकाबले उच्च व्यय के कारण 5.6 फीसदी बढ़ गया।
कंपनी का परिचालन से राजस्व 20.6 फीसदी बढ़कर 12,494 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में शुद्ध लाभ 771 करोड़ रुपये था। क्रमिक रूप से कंपनी के शुद्ध लाभ में 26.8 फीसदी की गिरावट आई और राजस्व भी 11.8 फीसदी कम हुआ।
विश्लेषकों का अनुमान था कि कंपनी का राजस्व 10,567.1 करोड़ रुपये रहेगा और शुद्ध लाभ 876.2 करोड़ रुपये रहने की संभावना जताई गई थी। मार्च में समाप्त तिमाही में आभूषण की प्रमुख कंपनी का ब्याज, मूल्यह्रास और कर से पहले का लाभ 12.2 फीसदी बढ़कर 1,350 करोड़ रुपये रहा। तनिष्क के स्वामी की आभूषण व्यवसाय की कुल आय पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 19 फीसदी बढ़कर 8,998 करोड़ रुपये हो गई।
अदाणी ग्रीन एनर्जी का शुद्ध लाभ 39 फीसदी घटा
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy) का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 38.85 फीसदी घटकर 310 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही (जनवरी-मार्च) में शुद्ध लाभ 507 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 2,806 करोड़ रुपये रह गई। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में यह 2,977 करोड़ रुपये रही थी। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 2,379 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2,053 करोड़ रुपये था।
एमआरएफ का शुद्ध लाभ 16 फीसदी बढ़ा
टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ (MRF) का वित्त वर्ष 2023-24 का एकीकृत शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 16 फीसदी बढ़कर 396 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में शुद्ध लाभ 341 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2023-24 में परिचालन आय बढ़कर 6,349 करोड़ रुपये हो गई जबकि 2022-23 में यह 5,842 करोड़ रुपये थी।
टायर विनिर्माता ने शुक्रवार को कहा कि 31 मार्च 2024 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष का शुद्ध लाभ 2,081 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 769 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2023-24 में परिचालन आय बढ़कर 25,169 करोड़ रुपये हो गई, जबकि 2022-23 में यह 23,008 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी के निदेशक मंडल 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर प्रति इक्विटी 1,941 रुपये के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। एमआरफ ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पहले ही 31 रुपये प्रति शेयर के दो अंतरिम लाभांश का भुगतान किया है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध लाभ बढ़ा
रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 14 फीसदी बढ़कर 471.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 412.14 करोड़ रुपये रहा था।
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कुल आय बढ़कर 1,914.82 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 1,838.82 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 725.27 करोड़ रुपये हो गया। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 571.39 करोड़ रुपये रहा था। पिछले वित्त वर्ष में कुल आय बढ़कर 4,334.22 करोड़ रुपये हो गई।
आईनॉक्स विंड को 37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
आईनॉक्स विंड लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 36.72 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से उसका शुद्ध लाभ बढ़ा है। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही (जनवरी-मार्च) में कंपनी को 119.04 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्च तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 563.07 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल समान तिमाही में 193.83 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का खर्च मार्च तिमाही में बढ़कर 512.50 करोड़ रुपये रहा।
रेमंड का शुद्ध लाभ बढ़ा
रेमंड (Raymond) का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 18 फीसदी बढ़कर 229 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 194 करोड़ रुपये रहा था।
रेमंड लिमिटेड ने शुक्रवार को बयान में कहा कि मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में उसकी एकीकृत शुद्ध आय 23 फीसदी बढ़कर 2,688 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 2,192 करोड़ रुपये रही थी। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,638 करोड़ रुपये रहा।
रेमंड लि. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गौतम हरि सिंघानिया ने कहा कि कंपनी के सभी खंडों में कारोबार में सालभर लगातार वृद्धि रही।
एनएसई का लाभ 20 फीसदी बढ़ा
इक्विटी बाजार में खरीदारी के माहौल के बीच नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का शुद्ध लाभ (NSE Net Profit) मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,478 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक्सचेंज का राजस्व और तेज गति यानी 34 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,625 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई का लाभ वित्त वर्ष 24 में सालाना आधार पर 13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,306 करोड़ रुपये और राजस्व 25 फीसदी के इजाफे के साथ 14,780 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एक्सचेंज ने एक शेयर के बदले चार बोनस शेयर देने की घोषणा की है, जो नियामकीय मंजूरी पर निर्भर करेगा। एक्सचेंज ने 90 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की है, जिस पर 4,455 करोड़ रुपये खर्च होंगे।