आज का अखबार

Q2 Results: टाटा पावर को 1,017 करोड़ रुपये का मुनाफा, देखें अन्य कंपनियों के भी तिमाही नतीजे

Tata Power की कुल आय सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 16,029.54 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 14,181.07 करोड़ रुपये थी।

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- November 08, 2023 | 10:56 PM IST

Q2 Results: निजी क्षेत्र की बिजली कंपनी टाटा पावर (Tata Power Q2 Results) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में नौ प्रतिशत बढ़कर 1,017.41 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार ने यह सूचना दी। एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी ने 935.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

टाटा पावर की कुल आय सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 16,029.54 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 14,181.07 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसके शुद्ध लाभ में 84 प्रतिशत का महत्वपूर्ण योगदान मुख्य कारोबार का रहा। जबकि कोयला खनन कार्यों सहित विदेशी संयुक्त उद्यमों के योगदान में गिरावट बनी हुई है।

बिड़ला कॉरपोरेशन को 58.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

एमपी बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी बिड़ला कॉर्पोरेशन ने समेकित आधार पर जुलाई से सितंबर तिमाही (वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही) में 58.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले की अवधि में कंपनी को 56.46 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

सितंबर तिमाही में सीमेंट कारोबार से राजस्व पिछले साल की तुलना में 16.17 प्रतिशत बढ़कर 2,178.32 करोड़ रुपये हो गया, जबकि जूट कारोबार का राजस्व पिछले साल की तुलना में 13.23 प्रतिशत घटकर 107.60 करोड़ रुपये रह गया। सितंबर तिमाही में समेकित आधार पर कुल आय 2,313.23 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 13.3 प्रतिशत अधिक है।

रिलायंस कैपिटल को 239 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital Profit) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी सितंबर में समाप्त तिमाही में 239 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 215 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

रिलायंस कैपिटल ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 6,393 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,796 करोड़ रुपये थी। कंपनी का आलोच्य तिमाही में कुल खर्च बढ़कर 6,679 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,756 करोड़ रुपये था।

बीएचईएल को 238 करोड़ रुपये का घाटा

सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 238.12 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ। कंपनी को बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12.10 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आमदनी घटकर 5,305.38 करोड़ रुपये रह गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,418.74 करोड़ रुपये थी।

प्रेस्टीज एस्टेट्स को 6 गुना लाभ

रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ छह गुना होकर 850.9 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही 140.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि जुलाई-सितंबर में उसकी कुल आय बढ़कर 3,256 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,474.7 करोड़ रुपये रही थी।

मॉयल लिमिटेड का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 61.52 करोड़ रुपये पर

सार्वजनिक क्षेत्र की मॉयल लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ लगभग दोगुना होकर 61.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 27.34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

गुजरात पीपावाव पोर्ट का शुद्ध लाभ 51 फीसदी उछला

गुजरात पीपावाव पोर्ट लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 51 फीसदी बढ़कर 107.6 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 70.8 करोड़ रुपये रहा था।

गुजरात पीपावाव पोर्ट लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी की कुल आय तिमाही में बढ़कर 274.2 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 237.8 करोड़ रुपये थी।

आईआरसीटीसी का शुद्ध लाभ 294.67 करोड़ रुपये हुआ

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में शुद्ध लाभ 30.36 फीसदी बढ़कर 294.67 करोड़ रुपये रहा।

सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा 20 फीसदी बढ़ा

सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग (एसटीईएल) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 20 फीसदी बढ़कर नौ करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 7.51 करोड़ रुपये रहा था। एसटीईएल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कुल आय सालाना आधार पर बढ़कर 275.66 करोड़ रुपये हो गई।

First Published : November 8, 2023 | 10:32 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)