लंबे सप्ताहांत की छुट्टियों के चलते देश भर के होटल कारोबारियों की व्यस्तता बढ़ गई है। देश भर के होटलों में ग्राहकों की भारी भीड़ है। विभिन्न जगहों पर होटलों के कमरे के किराये पर व्यापक प्रभाव पड़ा है।
थॉमस कुक (इंडिया) और एसओटीसी ट्रैवल के अध्यक्ष और समूह प्रमुख (वैश्विक व्यापार यात्रा) इंदीवर रस्तोगी ने बताया, ‘लंबे सप्ताहांत के चलते लोग काफी यात्रा करना चाहते हैं और इस बार के लंबे सप्ताहांत के लिए पिछले साल की तुलना में मांग में 2.5 गुना की वृद्धि देख रहे हैं। प्रीमियम होटलों में कमरे की बुकिंग की दर 80-100 प्रतिशत बनी हुई है और सभी जगहों पर कमरे के किराये में औसतन 20-30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’
लोगों की शनिवार से मंगलवार तक चार दिन की छुट्टी लेने की योजना
इस बार स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मंगलवार को पड़ने के कारण, लोग शनिवार से मंगलवार तक चार दिन के अवकाश के लिए सोमवार (14 अगस्त) को छुट्टी लेने की योजना बना रहे हैं।
आईटीसी होटल्स के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘12 अगस्त से 15 अगस्त का लंबा सप्ताहांत जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, लोग कमरे के लिए काफी पूछताछ कर रहे हैं और बुकिंग में भी तेजी आई है। ज्यादातर लोगों ने अपनी छुट्टियां बिताने के लिए शांत पहाड़ियों और समुद्र तटों वाली जगहों को चुनने का फैसला किया है।’ इस होटल समूह की गोवा, जिम कॉर्बेट, शिमला के होटलों और हिमाचल प्रदेश में स्टोरी अमोहा रिट्रीट की बुकिंग में तेजी देखी गई है।
जवाई में वरावल लेपर्ड कैंप एक महीने पहले इस सप्ताहांत के लिए बुक हो गया था। कैंप के मालिक पुष्पेंद्र सिंह राणावत कहते हैं, ‘हमारे पास क्षेत्र में कुल 170 जिप्सी हैं जिनमें से 120 को शाम की सफारी के लिए एक महीने पहले बुक किया गया था।’
मुंबई, दिल्ली, गुजरात, बेंगलूरु और चेन्नई में दबा कर बुकिंग
राणावत ने कहा, ‘मुंबई, दिल्ली, गुजरात, बेंगलूरु और चेन्नई के लोगों ने काफी बुकिंग कराई है। बेहतर अनुभव दिलाने के मकसद से हमने अपने मेहमानों के लिए विशेष ट्रैक की पहचान की है, जहां लकड़बग्घा और लोमड़ी परिवार के समूह दिख जाते हैं।’
कैंप में कमरे की दरें सप्ताहांत के लिए 12,000 रुपये प्रति रात से बढ़कर 15,000 रुपये प्रति रात हो गई हैं। इस सप्ताहांत हवाई किराये में भी वृद्धि देखी गई है। इक्सिगो के अनुसार, यात्रा के लिए 48 घंटे पहले बुक किए गए किराये में 15-20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 11 और 12 अगस्त के लिए मुंबई-जयपुर की एक तरफ की फ्लाइट का किराया लगभग 7,400 रुपये है।
बेंगलूरु-मुंबई के किराये में भी 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि
एक या दो सप्ताह पहले बुक किए गए फ्लाइट के लिए यात्रियों को 5,490 रुपये खर्च करने होंगे। 11 और 12 अगस्त के लिए बेंगलूरु-मुंबई के किराये में भी 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।
इक्सिगो के समूह मुख्य कार्याधिकारी और सह-संस्थापक आलोक वाजपेयी ने बताया, ‘पिछले साल की तुलना में इस साल स्वतंत्रता दिवस के लंबे सप्ताहांत के लिए बुकिंग में 10-15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यात्रा की अधिक मांग के कारण बेंगलूरु, मुंबई और दिल्ली से गोवा, जयपुर और कोच्चि की उड़ानों के लिए किराया बढ़ गया है। इस साल ज्यादातर मार्गों के लिए पहले से बुक किया गया औसत किराया पिछले साल के मुकाबले कम है।’
अंतरराष्ट्रीय स्तर की यात्रा के लिए यात्रियों के बीच दुबई, बैंकॉक, सिंगापुर, मालदीव और बाली जैसे छोटी दूरी वाली जगहें ज्यादा लोकप्रिय विकल्प हैं। वहीं घरेलू स्तर पर स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत की यात्रा के लिए जिन जगहों की सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है उनमें नई दिल्ली, बेंगलूरु, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता शामिल हैं।
लंबे सप्ताहांत के दौरान ताजमहल, नई दिल्ली में विशेष रूप से बुकिंग अधिक
होटल के एक प्रवक्ता ने कहा, ’15 अगस्त के लंबे सप्ताहांत के दौरान ताजमहल, नई दिल्ली में विशेष रूप से अधिक बुकिंग है। मेहमानों की सभी श्रेणियों में उनकी संख्या और इससे जुड़ा कारोबार पिछले साल की तुलना में अधिक है।’
उन्होंने कहा, ‘नई दिल्ली में रीडिस्कवर रीइमैजिंड ताजमहल, जैसे विशेष ऑफर के साथ ही स्वीट में विशेष बदलाव के साथ ही व्यंजनों का लुत्फ उठाने की जगहों में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। हमें उम्मीद है कि अगले 5-7 दिन तक यह जगह पूरी तरह भरी रहेगी।’
मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह सीईओ राजेश मागो ने कहा, ‘भारतीय यात्रियों में आमतौर पर मौके का फायदा उठाते हुए पूरे साल छोटी-छोटी यात्राओं की योजना बनाने का रुझान जारी है। हमने 2022 में इसी सप्ताहांत की तुलना में, इस साल स्वतंत्रता दिवस के सप्ताहांत के लिए सात दिनों के भीतर विमानों की बुकिंग करने वाले व्यक्तियों में 30 प्रतिशत की वृद्धि देखी है।’
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इस अवधि के लिए प्रीमियम और लक्जरी होटलों की बुकिंग में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे यह भी संकेत मिलते हैं कि लोग आगामी सप्ताहांत में प्राथमिक तौर पर आराम फरमाने के लिए भी ऐसी जगहों को चुन रहे हैं।‘