facebookmetapixel
Vodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधार

घरेलू डेट बाजार में सितंबर में शुद्ध निवेश चालू वित्त वर्ष के निचले स्तर पर पंहुचा

24 सितंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक डेट में एफपीआई का प्रवाह 125 करोड़ रुपये रहा, जो अगस्त में 7,645 करोड़ रुपये था।

Last Updated- September 25, 2023 | 9:43 PM IST
FPI Investments

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का घरेलू डेट बाजार में सितंबर में शुद्ध निवेश चालू वित्त वर्ष के निचले स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी ट्रेजरी के प्रतिफल में बढ़ोतरी के बाद भारत सरकार के पेपर्स की तुलना में स्प्रेड कम होने के कारण ऐसा हुआ है।

24 सितंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक डेट में एफपीआई का प्रवाह 125 करोड़ रुपये रहा, जो अगस्त में 7,645 करोड़ रुपये था।
इस साल अप्रैल से सितंबर के बीच डेट सिक्योरिटीज में एफपीआई प्रवाह 3052 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले साल की समान अवधि में आउटफ्लो 1,232 करोड़ रुपये था।

2023 में उन्होंने 28,341 करोड़ रुपये भारत के डेट बाजार में अब तक डाले हैं। यह पिछले 6 साल में सबसे अधिक है। ऋणात्मक मार्च के बाद इस वित्त वर्ष के सभी 6 महीनों में आवक धनात्मक रही है।

सितंबर में एफपीआई का प्रवाह कमजोर रहने की वजह बताते हुए आईडीबीआई बैंक में ट्रेजरी के प्रमुख अरुण बंसल ने कहा, ‘वैश्विक प्रतिफल बढ़ रहा है। ऐसे में कारोबार कम लुभावना है। भारतीय व वैश्विक प्रतिफल के बीच स्पेड दरअसर कम हुआ है। इस समय अवमूल्यन की भी उम्मीद की जा रही है। मुद्रा मजबूत नहीं हो रही है। ऐसे में उन्हें इच्छा के मुताबिक मुनाफा नहीं हो रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘निकट भविष्य में बांड समायोजन नहीं होने जा रहा है। यह अगले साल जून में होगा। हम यह कह सकते हैं कि प्रतिफल की ऊपरी सीमा कहीं 7.25 से 7.30 प्रतिशत के स्तर तक सीमित रहेगी। यह इसके ऊपर नहीं जाएगी क्योंकि सरकारी बॉन्डों की शुद्ध आपूर्ति अगली छमाही में बहुत कम है।’

मौजूदा कार्यक्रम के मुताबिक केंद्र सराकर बॉन्ड की बिक्री के माध्यम से चालू वित्त वर्ष में कुल 15.43 लाख करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें से करीब 42 प्रतिशत राशि अक्टूबर मार्च की अवधि में जुटाने की योजना है।

First Published - September 25, 2023 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट