facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरत

घरेलू डेट बाजार में सितंबर में शुद्ध निवेश चालू वित्त वर्ष के निचले स्तर पर पंहुचा

24 सितंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक डेट में एफपीआई का प्रवाह 125 करोड़ रुपये रहा, जो अगस्त में 7,645 करोड़ रुपये था।

Last Updated- September 25, 2023 | 9:43 PM IST
FPI Investments

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का घरेलू डेट बाजार में सितंबर में शुद्ध निवेश चालू वित्त वर्ष के निचले स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी ट्रेजरी के प्रतिफल में बढ़ोतरी के बाद भारत सरकार के पेपर्स की तुलना में स्प्रेड कम होने के कारण ऐसा हुआ है।

24 सितंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक डेट में एफपीआई का प्रवाह 125 करोड़ रुपये रहा, जो अगस्त में 7,645 करोड़ रुपये था।
इस साल अप्रैल से सितंबर के बीच डेट सिक्योरिटीज में एफपीआई प्रवाह 3052 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले साल की समान अवधि में आउटफ्लो 1,232 करोड़ रुपये था।

2023 में उन्होंने 28,341 करोड़ रुपये भारत के डेट बाजार में अब तक डाले हैं। यह पिछले 6 साल में सबसे अधिक है। ऋणात्मक मार्च के बाद इस वित्त वर्ष के सभी 6 महीनों में आवक धनात्मक रही है।

सितंबर में एफपीआई का प्रवाह कमजोर रहने की वजह बताते हुए आईडीबीआई बैंक में ट्रेजरी के प्रमुख अरुण बंसल ने कहा, ‘वैश्विक प्रतिफल बढ़ रहा है। ऐसे में कारोबार कम लुभावना है। भारतीय व वैश्विक प्रतिफल के बीच स्पेड दरअसर कम हुआ है। इस समय अवमूल्यन की भी उम्मीद की जा रही है। मुद्रा मजबूत नहीं हो रही है। ऐसे में उन्हें इच्छा के मुताबिक मुनाफा नहीं हो रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘निकट भविष्य में बांड समायोजन नहीं होने जा रहा है। यह अगले साल जून में होगा। हम यह कह सकते हैं कि प्रतिफल की ऊपरी सीमा कहीं 7.25 से 7.30 प्रतिशत के स्तर तक सीमित रहेगी। यह इसके ऊपर नहीं जाएगी क्योंकि सरकारी बॉन्डों की शुद्ध आपूर्ति अगली छमाही में बहुत कम है।’

मौजूदा कार्यक्रम के मुताबिक केंद्र सराकर बॉन्ड की बिक्री के माध्यम से चालू वित्त वर्ष में कुल 15.43 लाख करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें से करीब 42 प्रतिशत राशि अक्टूबर मार्च की अवधि में जुटाने की योजना है।

First Published - September 25, 2023 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट