facebookmetapixel
कंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्टMCA ने कंपनी निदेशकों के KYC नियमों में दी बड़ी राहत, अब हर साल नहीं बल्कि 3 साल में एक बार करना होगा अपडेटहाइपरसर्विस के असर से ओला इलेक्ट्रिक की मांग और बाजार हिस्सेदारी में तेजी, दिसंबर में 9,020 स्कूटरों का हुआ रजिस्ट्रेशनदिसंबर 2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में उछाल, TVS टॉप पर; बजाज–एथर के बीच मुकाबला तेजव्हीकल रजिस्ट्रेशन में नया रिकॉर्ड: 2025 में 2.8 करोड़ के पार बिक्री, EVs और SUV की दमदार रफ्तारEditorial: गिग कर्मियों की हड़ताल ने क्यों क्विक कॉमर्स के बिजनेस मॉडल पर खड़े किए बड़े सवालभारत का झींगा उद्योग ट्रंप शुल्क की चुनौती को बेअसर करने को तैयारभारत में राज्यों के बीच निवेश की खाई के पीछे सिर्फ गरीबी नहीं, इससे कहीं गहरे कारणमनरेगा की जगह आए ‘वीबी-जी राम जी’ पर सियासी घमासान, 2026 में भी जारी रहने के आसार

एनसीएलटी ने लेनदेन की छूट पर मांगे मंत्रालय के विचार

नागर विमानन मंत्रालय की एमसीए अधिसूचना पर विचार उन विमानन कंपनियों के लिए एक निवारक हो सकती है जो दिवालिया हो जाती हैं लेकिन पट्टेदार व्यवसाय को बढ़ावा देती हैं।

Last Updated- April 23, 2024 | 10:16 PM IST
NCLAT

राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (NCLT) ने कंपनी मामलों के मंत्रालय (एमसीए) से ऋण शोधन अक्षमता एवं दिवालिया संहिता के तहत विमान एवं विमान इंजन संबंधी सभी लेनदेन के लिए दी गई मोहलत से छूट पर राय मांगी है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

एनसीएलटी ने 3 अक्टूबर, 2023 की एमसीए संबंधी अधिसूचना का हवाला देते हुए विमानन कंपनी गो फर्स्ट दिवालिया मामले में एक पट्टादाता द्वारा अपनी संपत्ति वापस लेने के लिए दायर की गई याचिका के संबंध में एमसीए के विचार मांगे हैं।

हालांकि, अधिसूचना में यह नहीं कहा गया है कि यह पूर्वव्यापी प्रकृति का है। नागर विमानन महानिदेशालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय में गो फर्स्ट के पट्टादाता द्वारा दायर याचिका के जवाब में कहा था कि एमसीए की अधिसूचना पुरानी है।

नागर विमानन मंत्रालय की एमसीए अधिसूचना पर विचार उन विमानन कंपनियों के लिए एक निवारक हो सकती है जो दिवालिया हो जाती हैं लेकिन पट्टेदार व्यवसाय को बढ़ावा देती हैं।

सूत्रों के अनुसार, एमसीए इस मसले पर नागर विमानन महानिदेशालय के साथ चर्चा कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि एमसीए एनसीएलटी को यह बता सकता है कि मामला विचाराधीन है और वह इस वक्त अपनी अधिसूचना की संभावित स्थिति को स्पष्ट करने की स्थिति में नहीं है।

एमसीए की अधिसूचना केप टाउन कन्वेंशन विधेयक के अनुरूप है, जिसे नागर विमानन मंत्रालय ने पहली बार साल 2018 में पेश किया था। विधेयक में पट्टादाताओं को आश्वस्त किया गया है कि विमानन कंपनी के दिवालिया होने पर विमान जैसी उनकी संपत्ति नहीं फंसेगी, जैसा गो-फर्स्ट के मामले में हुआ है।

जून 2023 में आईबीसी के तहत दी गई मोहलत पर छूट को दिवालिया कार्यवाही से गुजरने वाली कंपनी द्वारा पट्टे पर दी गई पेट्रोलियम संपत्तियों तक भी बढ़ा दिया गया था। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि पेट्रोलियम क्षेत्र में राष्ट्रीय संपत्ति बेकार न रहे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, एमसीए को भी आईबीसी के तहत स्पेक्ट्रम को मोहलत से छूट देने के लिए दूरसंचार मंत्रालय से इसी तरह का अनुरोध मिला है।

First Published - April 23, 2024 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट