facebookmetapixel
Year Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानें

एनबीएफसी-एमएफआई ने अप्रैल-जून 2023 में ज्यादा कर्ज बांटा

आरबीआई के बदले हुए मानदंडों ने बैंकों की तरह ही एनबीएफसी-एमएफआई को समान अवसर मुहैया करवाए।

Last Updated- September 11, 2023 | 11:12 PM IST
Lending from banks to NBFCs slowed down, service and vehicle loans also affected बैंकों से एनबीएफसी को ऋण हुआ सुस्त, सेवा और वाहन ऋण पर भी असर

गैर बैंकिंग कंपनियों की तरह काम कर रहे सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एनबीएफसी-एमएफआई) ने अप्रैल-जून 2023 (वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही) में सालाना आधार पर 45.8 प्रतिशत दर्ज कर 30,398 करोड़ रुपये कर्ज बांटा।

हालांकि एनबीएफसी-एमएफआई ने अप्रैल-जून 2022 (वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही) में 20,845 करोड़ रुपये कर्ज बांटा था। यह जानकारी सूक्ष्म वित्त संस्थान (एमएफआईएन) के आंकड़ों में दी गई है।

रिजर्व बैंक के विनियमन मानदंडों की पुनर्समीक्षा के कारण अप्रैल-जून 2022 की अवधि में कर्ज बांटने की रफ्तार सुस्त हो गई थी और इसके अगले वर्ष में उधारी देने की गतिविधियों में तेजी से उछाल आया। आरबीआई के बदले हुए मानदंडों ने बैंकों की तरह ही एनबीएफसी-एमएफआई को समान अवसर मुहैया करवाए।

वैसे सूक्ष्म ऋण वितरण में बैंकों की मजबूत स्थिति है। हालांकि जनवरी – मार्च 2023 (वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही) में 41,490 करोड़ रुपये का कर्ज बांटा गया था। इसलिए चौथी तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कम ही कर्ज बांटा गया।

वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में 68.9 लाख खातों में कर्ज बांटा गया जबकि बीते साल 51 लाख खातों में कर्ज बांटा गया। अगर इस संदर्भ में वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के आंकड़े को देखा जाए तो 95 लाख खातों में ऋण वितरण किया गया था। लिहाजा वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष24 की पहली तिमाही में कम खातों में कर्ज बांटा गया।

एमएफआईएन ने बताया कि वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में पिछले वर्ष की इस तिमाही की तुलना में 8.3 प्रतिशत अधिक ऋण बांटा गया और यह प्रति खाता 44,114 रुपये रहा। जून, 2023 में प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) बढ़कर 1,26,053 करोड़ रुपये हो गई जबकि यह एक साल पहले 89,005 करोड़ रुपये थी और मार्च 2023 की समाप्ति पर 1,21,326 करोड़ रुपये थी।

कारोबार में इजाफा होने के कारण सूक्ष्म ऋणदाताओं ने बीते 12 महीने में 2500 शाखाओं को और जोड़ा। इससे जून 2023 के अंत में उनकी शाखाओं की कुल संख्या 17,706 हो गई थी। हालांकि एक साल पहले उनकी शाखाओं की संख्या 15,202 थी।

First Published - September 11, 2023 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट