facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

बाजार हलचल: Nifty में बड़ी गिरावट के आसार नहीं

टेक्नीकल विश्लेषकों का मानना है कि लंबे समय से यह दायरा सुरक्षित बना हुआ है और बाजार में ज्यादा गिरावट नहीं आ सकती है।

Last Updated- October 15, 2023 | 10:43 PM IST
Nifty-50

इजरायल-​फिलिस्तीन युद्ध (Israel-Hamas War) की वजह से उथल-पुथल भरी शुरुआत के बावजूद निफ्टी (Nifty) पिछले सप्ताह करीब आधा प्रतिशत तेजी दर्ज करने में सफल रहा। जहां 50 शेयर वाले इस सूचकांक ने पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान गिरावट दर्ज की, वहीं 19,600-19,650 के स्तरों के आसपास इसमें मजबूत खरीदारी देखी गई।

टेक्नीकल विश्लेषकों का मानना है कि लंबे समय से यह दायरा सुरक्षित बना हुआ है और बाजार में ज्यादा गिरावट नहीं आ सकती है।

एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ टेक्नीकल एनालिस्ट रूपक दे ने कहा, ‘तेजी बनी रह सकती है, क्योंकि लंबे समय से सूचकांक 19,600 से ऊपर टिका हुआ है। 19,600 से नीचे की गिरावट ही बाजार में बड़ी गिरावट को बढ़ावा दे सकती है, तब गिरावट पर खरीदारी करने पर विचार किया जा सकता है। दूसरी तरफ  प्रतिरोध 19,850 पर दिख रहा है और यदि यह स्तर पार हुआ तो निफ्टी 20,000 की ओर जा सकता है।’

टीसीएस: पुनर्खरीद  सकारात्मक

सूचना प्रौद्योगिकी (IT Companies) कंपनियां अस्थिरता का सामना कर रही हैं, क्योंकि अनिश्चित मांग परिदृश्य ने विश्लेषकों को इस उद्योग के लिए राजस्व वृद्धि अनुमान वापस लेने के लिए बाध्य किया है।

पिछले सप्ताह एनएसई का निफ्टी आईटी सूचकांक 1.6 प्रतिशत गिर गया और उसने मुख्य सूचकांक निफ्टी की तुलना में करीब 2 प्रतिशत तक कमजोर प्रदर्शन किया, क्योंकि उद्योग दिग्गजों टीसीएस और इन्फोसिस के वित्तीय नतीजों से निराशा पैदा हुई है।

विश्लेषकों का मानना है कि आईटी शेयरों पर अल्पावधि में दबाव बना रह सकता है। हालांकि टीसीएस अपने 17,000 करोड़ रुपये के पुनर्खरीद कार्यक्रम की वजह से इसका अपवाद हो सकती है। टीसीएस ने पुनर्खरीद के लिए 4,150 रुपये प्रति शेयर का भाव घोषित किया है, जो उसके पिछले बंद भाव 3,570 रुपये की तुलना में 16 प्रतिशत ज्यादा है।

ग्रे बाजार में आईआरएम एनर्जी चढ़ा

गैस वितरक आईआरएम एनर्जी के शेयर को अपने 544 करोड़ रुपये के आईपीओ से पूर्व ग्रे बाजार में करीब 13 प्रतिशत प्रीमियम मिल रहा है।

बाजार सूत्रों का कहना है कि आईआरएम के शेयर में उसके 480-505 रुपये के कीमत दायरे की तुलना में 570 रुपये पर कारोबार हुआ। यह आईपीओ बुधवार को खुलेगा और शुक्रवार को बंद होगा।

कंपनी इस आईपीओ के जरिये 544 करोड़ रुपये की ताजा पूंजी जुटाने की संभावना तलाश रही है, जिसका इस्तेमाल उसकी विस्तार योजनाओं तथा कर्ज घटाने में किया जाएगा। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर के हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन 2,074 करोड़ रुपये है। जून, 2023 में समाप्त तिमाही में आईआरएम का शुद्ध लाभ 27 करोड़ रुपये था।

First Published - October 15, 2023 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट