ब्रिटेन की लक्जरी कार निर्माता लोटस कार्स (Lotus Cars) ने गुरुवार को इलेक्ट्रिक वाहन इलेट्रे (Eletre) के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया। कंपनी की यह कार तीन अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध हैं।
चीनी वाहन कंपनी गीली के स्वामित्व वाली लोटस कार्स साल 2024 में पेट्रोल-डीजल वाली एमिरा कार भी भारतीय बाजार में लाने की योजना बना रही है। कंपनी मार्च 2024 में दिल्ली में पहला शोरूम खोलने के लिए भी पूरी तरह तैयार है।
भारत फिलहाल भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के तहत ब्रिटिश लक्जरी ईवी पर आयात कर कम करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है।
कंपनी के आफ्टरसेल्स प्रमुख (एशिया प्रशांत, पश्चिम एशिया, अफ्रीका और भारत) डॉमिनिक बॉमगार्ट ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि अगर ऐसा होता है तो यह निश्चित रूप से भारत के बाजार में कंपनी की बिक्री मजबूत करेगा।
उन्होंने कहा, ‘भारत में इस तरह कर में छूट मिलने से ब्रिटेन के हमारे संयंत्र को काफी फायदा मिलेगा। इससे भारतीय बाजार में हमारा प्रवेश और तेज होगा।’
कंपनी का लक्ष्य साल 2022 के दौरान अपनी कारों की बिक्री में दुनिया भर में गिरावट के बाद भारत जैसे नए बाजारों में बिक्री बढ़ाना है। लोटस ने पिछले साल सिर्फ 567 वाहनों की बिक्री की थी। यह साल 2021 में दुनिया भर में बेचे गए 1,566 वाहनों से 61 फीसदी कम है।