facebookmetapixel
FY26 में 6.5% की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, अमेरिकी टैरिफ का निर्यात पर होगा असर: ADBकहीं आप भी गरीबी मानसिकता का शिकार तो नहीं, एक्सपर्ट ने बताए जिंदगी बदलने वाले टिप्सभारतीय फार्मा सेक्टर को अमेरिका की बेरुखी के बीच चीन का सहारा, Cipla समेत इन स्टॉक्स को होगा फायदा!सोने-चांदी ने फिर बनाया नया हाई, MCX पर गोल्ड की कीमत ₹1.17 लाख के पारभारत के अमीरों की रफ्तार किसी से कम नहीं, लग्जरी और विदेशी निवेश में टॉप परट्रंप और नेतन्याहू गाजा युद्ध समाप्त करने की योजना पर सहमत, हमास से 72 घंटे में बंधकों को रिहा करने को कहाएक क्रेडिट कार्ड से दूसरे का बिल कैसे चुकाएं? जानें आसान और सुरक्षित तरीकेपीएम मोदी ने ट्रंप के गाजा शांति प्रस्ताव का स्वागत किया, कहा- दीर्घकालिक शांति के लिए व्यावहारिक रास्ताएनालिस्ट मीट के बाद Tata Motors पर 3 ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट! टारगेट ₹750 तक, जानें क्या है भविष्य का प्लानCable & wire stocks पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹8,750 तक के दिए टारगेट

कर्मचारियों की कमी का सामना कर रही है बीमा इंडस्ट्री

बीमा क्षेत्र की इन ज्यादातर कंपनियों का संपत्ति मूल्य 10,000 करोड़ रुपये से कम है।

Last Updated- October 03, 2023 | 10:23 PM IST
insurance sector

भारतीय बीमा नियामक व विकास प्राधिकरण के सदस्य (जीवन) बीसी पटनायक ने कहा कि भारत के बीमा क्षेत्र को प्रशासन व मार्केटिंग में मानव संसाधन की कमी का सामना कर रहा है। लिहाजा इस क्षेत्र को मानव पूंजी में निवेश करना चाहिए।

पटनायक ने मंगलवार को बीमा सम्मेलन में कहा, ‘बीमा कंपनियों के प्रशासनिक व मार्केटिंग खंडों में मानव संसाधन के निवेश की कमी स्पष्ट रूप से उजागर है।’ उन्होंने कहा कि इन कंपनियों में कुशल विशेषज्ञों की कमी से प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) पर भी प्रभाव पड़ा है। बीमा क्षेत्र की इन ज्यादातर कंपनियों का संपत्ति मूल्य 10,000 करोड़ रुपये से कम है।

मार्च, 2022 को वित्त वर्ष की समाप्ति पर बीमा क्षेत्र का कुल एयूएम 55 लाख करोड़ रुपये था। इसमें जीवन बीमा उद्योग के एयूएम की हिस्सेदारी 50 लाख करोड़ रुपये थी और गैर जीवन बीमा उद्योग के एयूएम की हिस्सेदारी पांच लाख करोड़ रुपये थी।

टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी नीलेश गर्ग ने मानव पूंजी व संसाधनों में निवेश की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2047 तक सभी के लिए बीमा के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उद्योग की नई सोच व मानव पूंजी की जरूरत है। इस क्रम में मानव पूंजी सबसे महत्त्वपूर्ण है। इस क्षेत्र की सफलता की कुंजी मानव संसाधन को प्रशिक्षित व इस क्षेत्र में बनाए रखना है।’

First Published - October 3, 2023 | 9:39 PM IST

संबंधित पोस्ट