facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

नैदानिक परीक्षण में भारत का योगदान 4%

Last Updated- May 04, 2023 | 7:38 AM IST
Now there is no need to get tests done again and again! Lab and private hospitals introduced special test packages

विशाल आबादी होने के बावजूद भारत का 2010-20 के दौरान वैश्विक नैदानिक परीक्षण (ग्लोबल क्लिनिकल ट्रायल) में औसत योगदान करीब 4 फीसदी रहा। पीडब्ल्यूसी इंडिया ऐंड यूएस-इंडिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स (यूएसएआईसी) के अध्ययन ‘क्लिनिकल ट्रायल ऑपरट्यूनिटी इन इंडिया’ के मुताबिक बहुनियामकीय सुधारों के बाद देश में शीर्ष 20 फॉर्मा प्रायोजित परीक्षणों की संख्या में 2013 के बाद 10 फीसदी बढ़ोतरी हुई।

पीडब्ल्यूसी के पार्टनर सुजय शेट्टी ने कहा, ‘प्रमुख नियामकीय सुधार किए जाने के कारण 2014 के बाद से भारत में नैदानिक परीक्षण गतिविधियों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। ये सुधार वैश्विक स्तर पर सामंजस्य और भारत में नैदानिक परीक्षण शुरू करने के मकसद से किए गए थे।’ शेट्टी के मुताबिक यह शीर्ष की बॉयोफार्मा कंपनियों के लिए दीर्घकालिक रणनीति विकसित करने का अवसर है। वे भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी स्थापित कर सकती हैं।

अधिक रोग प्रसार (जैसे कैंसर) वाले राज्यों में सर्वाधिक टीयर 1 शहर हैं। इन शहरों में नैदानिक परीक्षणके लिए आधुनिक चिकित्सकीय आधारभूत ढांचा उपलब्ध है। इन राज्यों को लक्षित करने पर बॉयोफार्मा कंपनियां शीघ्रता मरीजों, स्थानों, परीक्षणों और रिपोर्ट तक अपनी पहुंच बना सकती हैं। साल 2015 से 2020 तक परीक्षणों की संख्या में दोगुना बढ़ोतरी हो चुकी है। इन परीक्षणों में ज्यादातर इंटरनल मेडिसन और कैंसर स्पेशलाइजेशन से संबंधित हैं। हालांकि ज्यादार परीक्षण टीयर-1 और टीयर-2 शहरों तक ही सीमित हैं।

इंडियन सोसायटी फॉर क्लीनिकल रिसर्च (आर ऐंड डी डायरेक्टर, जीसीओ,जैनसेन इंडिया) के प्रेजिडेंट सनिश डेविस ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि कोविड के दौरान महत्वपूर्ण परिवर्तन आया और सभी साझदारों के बीच समन्यवयात्मक एप्रोच विकसित हुई।

First Published - May 4, 2023 | 7:30 AM IST

संबंधित पोस्ट