facebookmetapixel
Stock Market today: फेड ने घटाई दरें! GIFT निफ्टी लुढ़का, अदाणी पावर-एनटीपीसी के नतीजों पर नजरStocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरन

Chatgpt की टक्कर में गूगल का ‘Bard’

बार्ड को माइक्रोसॉफ्ट के चैटजीपीटी (Microsoft Chatgpt) का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है।

Last Updated- July 13, 2023 | 11:07 PM IST

गूगल (Google) ने अपनी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक बार्ड में गुरुवार को बड़े बदलाव और इसे अद्यतन करने की घोषणा की। गूगल के इस एआई का इस्तेमाल करने वाले लोग बार्ड चैटबॉट (bard chatbot) के साथ नौ भारतीय सहित 40 भाषाओं में संवाद कर सकते हैं।

कंपनी इसे अब अधिक क्षेत्रों में उतार रही है और अब यह यूरोप और ब्राजील में भी उपलब्ध हो जाएगा। बार्ड को माइक्रोसॉफ्ट के चैटजीपीटी (Microsoft Chatgpt) का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है।

सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि चैटजीपीटी की प्रीमियम एवं भुगतान आधारित सेवाओं को टक्कर देते हुए गूगल बार्ड इमेज प्रॉम्प्ट निःशुल्क कर पाएगा। हालांकि, यह सुविधा केवल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होगी।

बार्ड के अभियांत्रिकी उपाध्यक्ष अमर सुब्रमण्या ने कई नई खूबियों के बारे में भी बताया। गूगल इसे एआई प्रयोग का नाम दे रही है। आइए जानते हैं कि बार्ड की क्या खास बात है।

क्या है नया

अधिक भाषाएं बार्ड 40 से भी अधिक भाषाओं में उपलब्ध है। इन भाषाओं में नौ भारतीय भाषाएं- हिंदी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती एवं उर्दू- शामिल हैं।

कई भाषाओं में सुन सकते हैं जवाब

आप बार्ड से 40 से अधिक भाषाओं में जवाब सुन सकते हैं। इन भाषाओं में सटीक उच्चारण के साथ इनके जवाब आएंगे। इसके लिए एक की प्रमुख वर्ड या प्रॉम्प्ट डालकर साउंड के आइकन चयन करना पड़ता है।

बार्ड के जवाब में किए जा सकते हैं बदलाव

आप अपनी पसंद के हिसाब से बार्ड द्वारा दिए गए जवाब में उच्चारण एवं शैली से जुड़े बदलाव कर सकते हैं। सिंपल, लॉन्ग, शॉर्ट, प्रोफेशनल या कैजुअल जैसे पांच प्रमुख विकल्पों से आप कोई भी चुन सकते हैं। यह खूबी अंग्रेजी में फिलहाल काम कर रही है और जल्द ही नए भाषाओं में भी उपलब्ध होगी।

संवाद कर सकते हैं सेव

आप बार्ड के लिए अपने पुराने प्रॉम्प्ट दोबारा देख सकते हैं और जवाबों की समीक्षा कर सकते हैं। जब आप नई बातचीत शुरू करेंगे तो आपको पिन, रीनेम और नई बातचीत दोबारा पिक-अप करने का विकल्प साइडबार में दिखेगा।

प्राम्प्ट में इमेज का इस्तेमाल

बार्ड गूगल लेंस की खूबियों का भी इस्तेमाल कर पाएगा। अभी बार्ड आपके जवाब में चित्र दिखाता है। अद्यतन होने के बाद अब आप अपने बार्ड प्रॉम्प्ट में चित्र शामिल कर पाएंगे और गूगल लेंस बार्ड को चित्र समझने में मदद करेगा। बार्ड उसके बाद आपके चित्र का विश्लेषण करेगा और व्यंजन, किसी जगह को दोबारा सजाने के तरीके और सही मैच वाले कपड़ों के चयन में भी आपकी मदद करेगा।

पाइथन कोड रिप्लिट में कर सकते हैं एक्सपोर्ट गूगल बार्ड के नए रूप के साथ गूगल कोलाब के अलावा आप अपने पाइथन कोड रिप्लिट में भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

सीमाएं

सुब्रमण्या ने यह नहीं बताया कि गूगल खामियों को दुरुस्त करने पर काम रही है। ये त्रुटियां प्रशिक्षण के क्रम में आए कुछ आंकड़ों और उलझन भरे सवालों के कारण आई होंगी।

सुरक्षा, निजता एवं कॉपीराइट

वैसे बार्ड का प्रमुख लक्ष्य वास्तविक सामग्री तैयार करना है। अगर यह सेकंड-पार्टी सामग्री जैसे चित्र, आंकड़े, सूचना आदि लेता है तो तैयार सामग्री कुछ उद्धरण के साथ आ सकती हैं। सुब्रमण्या ने यह भी कहा कि बार्ड को इंटरनेट पर उपलब्ध सार्वजनिक डेटा को लेकर प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि एआई सेवा पूरी पारदर्शिता बरतेगी और उपयोगकर्ताओं के डेटा साझा करने या उनके इस्तेमाल से पहले अनुमति मांगेगी।

First Published - July 13, 2023 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट