facebookmetapixel
2026 में 1,00,000 तक पहुंचेगा सेंसेक्स! Jefferies के Chris Wood ने जताया अनुमानGold, Silver Price Today: सोना-चांदी ऑल टाइम हाई पर, चेक करें MCX पर आज का भावभारत में स्क्रैप स्टील की कमी, आयात ने रफ्तार पकड़ीएआई से खत्म होंगी नियमित नौकरियां, लेकिन नए मौके भी बनेंगे: एन आर नारायण मूर्तिनाश्ते की मेज पर देसी स्वाद का दबदबा2025 में PM Modi ने की 23 देशों की 11 विदेश यात्राएं, कोविड के बाद एक कैलेंडर वर्ष में सर्वा​धिक दौराMSME के लिए वित्तीय क्षेत्र में एकीकृत नियामक की मांगतेज नकदी और बेहतर रिटर्न, भूखंडों पर दांव लगा रहे हैं बड़े डेवलपर्सआय और खर्च में अंतर पर आयकर का सख्त नोटिस अभियानStock Market Update: सेंसक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 26,200 के नीचे; SMID शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड, Belrise इंडस्ट्रीज़ 10% की छलांग

शापूरजी पलोनजी रियल एस्टेट ने पुणे में प्लॉटेड डेवलपमेंट में रखा कदम, ₹600 करोड़ की ट्रीटोपिया प्रोजेक्ट लॉन्च

ट्रीटोपिया में 2,000 से 6,000 वर्ग फुट के 483 आवासीय प्लॉट होंगे और ये अंतिम उपयोगकर्ताओं तथा दीर्घकालिक निवेशकों दोनों के लिए हैं

Last Updated- December 22, 2025 | 10:12 PM IST
Shapoorji Pallonji Group

शापूरजी पलोनजी रियल एस्टेट (एसपीआरई) ने पुणे में 105 एकड़ की परियोजना ट्रीटोपिया की शुरुआत के साथ प्लॉटेड डेवलपमेंट श्रेणी में उतरने का ऐलान किया है। इस परियोजना की अनुमानित राजस्व क्षमता 600 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने कहा कि इस परियोजना में 3 एकड़ में क्लब हाउस, 25 एकड़ की झील, झील के किनारे 1.5 किलोमीटर लंबा मार्ग और 35 से ज्यादा सुविधाएं शामिल हैं। इनमें एक डैम, बारबेक्यू जोन तथा मनोरंजन और वेलनेस स्पेस शामिल हैं। पेड़ों से आच्छादित एक सेंट्रल एवेन्यू – 18 मीटर चौड़ा पक्का मार्ग- अवासीय भूखंडों को सामान्य सुविधाओं से जोड़ेगा।

ट्रीटोपिया में 2,000 से 6,000 वर्ग फुट के 483 आवासीय प्लॉट होंगे और ये अंतिम उपयोगकर्ताओं तथा दीर्घकालिक निवेशकों दोनों के लिए हैं।

एसपीआरई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित सप्रू ने कहा, ‘पुणे ग्रोथ कॉरिडोर प्रमुख बाजार के रूप में उभर रहा है जहां बेहतर कनेक्टिविटी और बढ़ती आवासीय मांग है और अहम बुनियादी ढांचा है। प्लॉटों में मकान खरीदारों की बढ़ती दिलचस्पी से ट्रीटोपिया की शुरुअत हमारे आवासीय पोर्टफोलियो को मजबूत करने और इस श्रेणी में विस्तार करने की दिशा में अहम कदम है।’

एसपीआरई ने कहा कि यह परियोजना प्लॉटेड डेवलपमेंट की बढ़ती मांग के बीच उसके आवासीय पोर्टफोलियो का रणनीतिक विस्तार है। यह स्थल आने वाले पुरंदर इंटरनैशनल एयरपोर्ट, प्रस्तावित आईटी पार्क और नियोजित आंतरिक और बाहरी रिंग रोड के पास है।

इस परियोजना क्षेत्र का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा खुले और हरे-भरे क्षेत्रों के लिए रखा गया है। यह डेवलपमेंट लगभग 600 एकड़ वन भूमि से घिरा हुआ है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह हवा की गुणवत्ता और समूचे माहौल में योगदान देता है।

सप्रू ने कहा, ‘बुनियादी ढांचागत परियोजनाएं इस क्षेत्र के विकास की दिशा को नया आकार दे रही हैं। हमारा मानना ​​है कि पुणे ग्रोथ कॉरिडोर अ​धिक संभावना वाले सूक्ष्म बाजार के रूप में उभरेगा। ट्रीटोपिया इस दीर्घकालिक विकास से लाभ उठाने के लिए तैयार है, साथ ही ग्राहकों को स्वामित्व और विकास में मजबूती प्रदान कर रही है।’

First Published - December 22, 2025 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट