शापूरजी पलोनजी रियल एस्टेट (एसपीआरई) ने पुणे में 105 एकड़ की परियोजना ट्रीटोपिया की शुरुआत के साथ प्लॉटेड डेवलपमेंट श्रेणी में उतरने का ऐलान किया है। इस परियोजना की अनुमानित राजस्व क्षमता 600 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने कहा कि इस परियोजना में 3 एकड़ में क्लब हाउस, 25 एकड़ की झील, झील के किनारे 1.5 किलोमीटर लंबा मार्ग और 35 से ज्यादा सुविधाएं शामिल हैं। इनमें एक डैम, बारबेक्यू जोन तथा मनोरंजन और वेलनेस स्पेस शामिल हैं। पेड़ों से आच्छादित एक सेंट्रल एवेन्यू – 18 मीटर चौड़ा पक्का मार्ग- अवासीय भूखंडों को सामान्य सुविधाओं से जोड़ेगा।
ट्रीटोपिया में 2,000 से 6,000 वर्ग फुट के 483 आवासीय प्लॉट होंगे और ये अंतिम उपयोगकर्ताओं तथा दीर्घकालिक निवेशकों दोनों के लिए हैं।
एसपीआरई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित सप्रू ने कहा, ‘पुणे ग्रोथ कॉरिडोर प्रमुख बाजार के रूप में उभर रहा है जहां बेहतर कनेक्टिविटी और बढ़ती आवासीय मांग है और अहम बुनियादी ढांचा है। प्लॉटों में मकान खरीदारों की बढ़ती दिलचस्पी से ट्रीटोपिया की शुरुअत हमारे आवासीय पोर्टफोलियो को मजबूत करने और इस श्रेणी में विस्तार करने की दिशा में अहम कदम है।’
एसपीआरई ने कहा कि यह परियोजना प्लॉटेड डेवलपमेंट की बढ़ती मांग के बीच उसके आवासीय पोर्टफोलियो का रणनीतिक विस्तार है। यह स्थल आने वाले पुरंदर इंटरनैशनल एयरपोर्ट, प्रस्तावित आईटी पार्क और नियोजित आंतरिक और बाहरी रिंग रोड के पास है।
इस परियोजना क्षेत्र का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा खुले और हरे-भरे क्षेत्रों के लिए रखा गया है। यह डेवलपमेंट लगभग 600 एकड़ वन भूमि से घिरा हुआ है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह हवा की गुणवत्ता और समूचे माहौल में योगदान देता है।
सप्रू ने कहा, ‘बुनियादी ढांचागत परियोजनाएं इस क्षेत्र के विकास की दिशा को नया आकार दे रही हैं। हमारा मानना है कि पुणे ग्रोथ कॉरिडोर अधिक संभावना वाले सूक्ष्म बाजार के रूप में उभरेगा। ट्रीटोपिया इस दीर्घकालिक विकास से लाभ उठाने के लिए तैयार है, साथ ही ग्राहकों को स्वामित्व और विकास में मजबूती प्रदान कर रही है।’