facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

नई ऊंचाई पर GAIL, एक लाख करोड़ रुपये Mcap वाले क्लब में शामिल

कैलेंडर वर्ष 2023 में अब तक इस शेयर में 59 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स 16 फीसदी चढ़ा है।

Last Updated- December 22, 2023 | 10:36 PM IST
GAIL-PETRON Agreement: GAIL, Petron will jointly explore possibilities of setting up bio-ethylene plant गेल, पेट्रॉन मिलकर बायो-एथिलीन प्लांट लगाने की संभावनाएं तलाशेंगी

GAIL (इंडिया) का शेयर शुक्रवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गया और इस तरह से कंपनी एक लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण वाले क्लब में शामिल हो गई। सरकारी स्वामित्व वाली गैस पारेषण कंपनी का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान 8 फीसदी उछल गया।

कंपनी का शेयर 15 दिसंबर के पिछले उच्चस्तर 149.20 रुपये के पार निकल गया। इसका औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम आज चार गुना उछल गया। एनएसई व बीएसई पर दिन में 1.35 बजे तक 6.39 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।

BSE के आंकड़ों के मुताबिक, अभी गेल का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये है। कैलेंडर वर्ष 2023 में अब तक इस शेयर में 59 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स 16 फीसदी चढ़ा है।

गेल इंडिया प्राकृतिक गैस की पारेषण व वितरण कंपनी है। कंपनी की गतिविधियों में प्राकृतिक गैस के पारेषण व वितरण से लेकर एलपीजी का प्रसंस्करण व पारेषण शामिल है।

कंपनी पेट्रोकेमिकल मसलन एचडीपीई और एलएलडीपीई के उत्पादन व विपणन के अलावा दूरसंचार में बैंडविद्थ की लीजिंग में भी शामिल है।

भारत में सबसे बड़े प्राकृतिक गैस पाइपलाइन इन्फ्रास्ट्रक्चर की मालिक होने का फायदा उठाते हुए गेल ने बिजली, एलएनजी रीगैसिफिकेशन, सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन, एक्सप्लोरेशन ऐंड प्रॉडक्शन विभिन्न इक्विटी व संयुक्त उद्यम भागीदारी के जरिये अपनी मौजूदगी का विस्तार किया है।

भारत एलएनजी फ्यूल स्टेशन के नेटवर्क की योजना 6,000 किलोमीटर लंबे स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग के साथ बनाने का है, इस कदम से हजारों ट्रकों को प्रदूषण वाले डीजल से स्वच्छ ईंधन की ओर जाने को प्रोत्साहन मिलेगा।

कोल इंडिया के साथ मिलकर गेल डंपर्स में एलएनजी किट लगाने की प्रायोगिक परियोजना पर काम कर रही है। इसकी योजना सभी संभावित भागीदारों की मदद से देश में एलएनजी ईंधन वाले वाहनों के लिए प्रभावी इकोसिस्टम बनाने की है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने गेल के शेयर की खरीद की रेटिंग दी है और 12 महीने के लिए इसका लक्ष्य 188 रुपये तय किया है।

डिलिवरी आधारित खरीदारी के दम पर इस शेयर ने अंतत: पिछले महीने अपने 2018 के सर्वोच्च स्तर से पार निकलने में कामयाबी पाई और नए उच्चस्तर पर पहुंच गया।

First Published - December 22, 2023 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट