facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

नई ऊंचाई पर GAIL, एक लाख करोड़ रुपये Mcap वाले क्लब में शामिल

कैलेंडर वर्ष 2023 में अब तक इस शेयर में 59 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स 16 फीसदी चढ़ा है।

Last Updated- December 22, 2023 | 10:36 PM IST
GAIL-PETRON Agreement: GAIL, Petron will jointly explore possibilities of setting up bio-ethylene plant गेल, पेट्रॉन मिलकर बायो-एथिलीन प्लांट लगाने की संभावनाएं तलाशेंगी

GAIL (इंडिया) का शेयर शुक्रवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गया और इस तरह से कंपनी एक लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण वाले क्लब में शामिल हो गई। सरकारी स्वामित्व वाली गैस पारेषण कंपनी का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान 8 फीसदी उछल गया।

कंपनी का शेयर 15 दिसंबर के पिछले उच्चस्तर 149.20 रुपये के पार निकल गया। इसका औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम आज चार गुना उछल गया। एनएसई व बीएसई पर दिन में 1.35 बजे तक 6.39 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।

BSE के आंकड़ों के मुताबिक, अभी गेल का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये है। कैलेंडर वर्ष 2023 में अब तक इस शेयर में 59 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स 16 फीसदी चढ़ा है।

गेल इंडिया प्राकृतिक गैस की पारेषण व वितरण कंपनी है। कंपनी की गतिविधियों में प्राकृतिक गैस के पारेषण व वितरण से लेकर एलपीजी का प्रसंस्करण व पारेषण शामिल है।

कंपनी पेट्रोकेमिकल मसलन एचडीपीई और एलएलडीपीई के उत्पादन व विपणन के अलावा दूरसंचार में बैंडविद्थ की लीजिंग में भी शामिल है।

भारत में सबसे बड़े प्राकृतिक गैस पाइपलाइन इन्फ्रास्ट्रक्चर की मालिक होने का फायदा उठाते हुए गेल ने बिजली, एलएनजी रीगैसिफिकेशन, सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन, एक्सप्लोरेशन ऐंड प्रॉडक्शन विभिन्न इक्विटी व संयुक्त उद्यम भागीदारी के जरिये अपनी मौजूदगी का विस्तार किया है।

भारत एलएनजी फ्यूल स्टेशन के नेटवर्क की योजना 6,000 किलोमीटर लंबे स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग के साथ बनाने का है, इस कदम से हजारों ट्रकों को प्रदूषण वाले डीजल से स्वच्छ ईंधन की ओर जाने को प्रोत्साहन मिलेगा।

कोल इंडिया के साथ मिलकर गेल डंपर्स में एलएनजी किट लगाने की प्रायोगिक परियोजना पर काम कर रही है। इसकी योजना सभी संभावित भागीदारों की मदद से देश में एलएनजी ईंधन वाले वाहनों के लिए प्रभावी इकोसिस्टम बनाने की है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने गेल के शेयर की खरीद की रेटिंग दी है और 12 महीने के लिए इसका लक्ष्य 188 रुपये तय किया है।

डिलिवरी आधारित खरीदारी के दम पर इस शेयर ने अंतत: पिछले महीने अपने 2018 के सर्वोच्च स्तर से पार निकलने में कामयाबी पाई और नए उच्चस्तर पर पहुंच गया।

First Published - December 22, 2023 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट