facebookmetapixel
Diwali Muhurat Trading 2025: शेयर बाजार में इस दिन होगी ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ जानें क्या है समय?Gold-Silver price: सोने-चांदी ने भर दी निवेशकों की झोली, इस साल अब तक दिया 52% रिटर्नCore Sector Growth: 8 बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अगस्त में 6.3% बढ़ा, 13 महीने के हाई परप्रधानमंत्री मोदी ने जनता को लिखा पत्र, कहा- ‘GST बचत उत्सव’ से सेविंग बढ़ेगी, सभी को होगा फायदाएयर इंडिया विमान हादसा: SC ने कहा- पायलट की गलती की ओर इशारा करने वाली जानकारी लीक होना ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’मनी मार्केट या लिक्विड फंड: 6-12 महीने में कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न? जानें एक्सपर्ट्स की राय  GST Rate Cut: हीरो, होंडा, बजाज और रॉयल एनफील्ड की बाइक्स अब 10-25 हजार रुपये तक सस्ती, देखें पूरी लिस्टNBFC Stock पर ब्रोकरेज ने चला दांव, BUY की दी सलाह; कहा- लॉन्ग टर्म में छिपा है मुनाफाछोटी IT कंपनियां को लगेगा H-1B वीजा फीस का झटका! बड़ी कंपनियों पर क्यों दिखेगा कम असरAmazon और Flipkart का फेस्टिवल धमाका, ₹1.2 लाख करोड़ के शॉपिंग सीजन के लिए वार रूम तैयार

फेडबैंक फाइनैंशियल का मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़ा

कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 29 प्रतिशत तक बढ़कर 207.30 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 160.40 करोड़ रुपये थी।

Last Updated- December 11, 2023 | 11:57 PM IST
Money

हाल में सूचीबद्ध एनबीएफसी फेडबैंक फाइनैंशियल सर्विसेज का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 25.12 प्रतिशत बढ़कर 57.76 करोड़ रुपये हो गया है, जो वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 46.16 करोड़ रुपये था। कंपनी को आय और ऋण वितरण में मजबूत वृद्धि से मदद मिली।

कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 29 प्रतिशत तक बढ़कर 207.30 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 160.40 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का तिमाही ऋण वितरण एक साल पहले की अवधि के 2,294 करोड़ रुपये से करीब 28 प्रतिशत बढ़कर 2,932.90 करोड़ रुपये हो गया। कुल ऋणों में कंपनी के स्वर्ण ऋण व्यवसाय का योगदान करीब 68 प्रतिशत के साथ 2007.3 करोड़ रुपये रहा। वहीं गैर-स्वर्ण ऋण व्यवसाय 925.6 करोड़ रुपये पर रहा।

प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 37.54 प्रतिशत तक बढ़कर 10030.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं, जो वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 7,292.20 करोड़ रुपये थीं।

फेडबैंक फाइनैंशियल सर्विसेज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी अनिल कोठुरी ने कहा, ‘जहां तक गैर-स्वर्ण ऋण व्यवसाय का सवाल है, हम इसमें क्षमताओं से संपन्न हैं। हमारे ऋण वितरण में तेजी बनी हुई है और इस वजह से एयूएम में भी वृद्धि जारी रहेगी।’

उन्होंने कहा, ‘हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि वित्त वर्ष 2025 तक एयूएम वृद्धि 25 से 30 प्रतिशत के बीच हासिल की जा सके।’ कंपनी की परिसंपत्ति गुणवत्ता में लगातार सुधार आ रहा है। सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (जीएनपीए) और शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां (एनएनपीए) घटकर अपने निचले स्तरों पर आ गई हैं।

First Published - December 11, 2023 | 11:34 PM IST

संबंधित पोस्ट