facebookmetapixel
Stocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Today: एशियाई बाजारों में गिरावट, गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाहछत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्यचांदी ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड: MCX पर 5% उछाल के साथ ₹3 लाख प्रति किलो के पार, आगे और तेजी के संकेतदिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तीसरा रनवे 16 फरवरी से पांच महीने बंद रहेगाQ3 नतीजों में सुस्ती: मुनाफा वृद्धि 17 तिमाहियों के निचले स्तर पर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर दबाव में

DOMS Industries के IPO को मिली 93 गुना बोलियां, इंडिया शेल्टर का आईपीओ 37 गुना हुआ बुक

इस बीच, शुक्रवार को बंद हुए एक और आईपीओ इंडिया शेल्टर फाइनैंस कॉरपोरेशन (India Shelter IPO) को करीब 37 गुना बोली मिली।

Last Updated- December 15, 2023 | 10:39 PM IST
Mamata Machinery IPO

IPO: निवेशकों ने शुक्रवार को आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाई, जिसने अगले हफ्ते खुलने वाले आधा दर्जन आईपीओ के लिए संभावनाओं में इजाफा कर दिया।

शुक्रवार को बंद हुए डोम्स इंडस्ट्रीज (DOMS Industries IPO) के आईपीओ को सबसे ज्यादा 93.4 गुना आवेदन मिले और इस तरह से उसने 65,293 करोड़ रुपये की बोली हासिल की। आईपीओ की क्यूआईबी श्रेणी में 116 गुना आवेदन मिले जबकि एचएनआई श्रेणी में 67 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में करीब 70 गुना बोली मिली।

इसके अलावा कर्मचारियों के लिए आरक्षित श्रेणी में 28.75 गुना आवेदन मिले। 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ में 350 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि 850 करोड़ रुपये का ओएफएस है। डोम्स स्टेशनरी उत्पादों की अग्रणी विनिर्माता है।

इंडिया शेल्टर फाइनैंस कॉरपोरेशन को करीब 37 गुना बोली

इस बीच, शुक्रवार को बंद हुए एक और आईपीओ इंडिया शेल्टर फाइनैंस कॉरपोरेशन (India Shelter IPO) को करीब 37 गुना बोली मिली। आईपीओ की क्यूआईबी श्रेणी में 89.7 गुना, एचएनआई श्रेणी में 28.5 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 10 गुना बोली मिली।

1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि 400 करोड़ रुपये का ओएफएस है। कंपनी ने इसका कीमत दायरा 469 से 493 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इंडिया शेल्टर अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनैंस कंपनी है और 30 सितंबर, 2023 को उसकी 203 शाखाएं थीं।

आईनॉक्स इंडिया के आईपीओ को अभी तक सात गुना आवेदन

उधर, आईनॉक्स इंडिया (Inox India IPO) के आईपीओ को अभी तक सात गुना आवेदन मिले हैं। आईपीओ की संस्थागत श्रेणी में 40 गुना, एचएनआई श्रेणी में 13.8 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 8.2 गुना बोली मिली है।
करीब आधा दर्जन आईपीओ अगले हफ्ते खुलेंगे।

आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ 20 को खुलेगा

एरोस्पेस कलपुर्जा और टर्बाइन बनाने वाली आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ 20 दिसंबर को खुलेगा। कंपनी ने आईपीओ का कीमत दायरा 499 से 524 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ के तहत 240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे जबकि 500 करोड़ रुपये की द्वितीयक शेयर बिक्री हो रही है।

कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन करीब 3,100 करोड़ रुपये बैठता है। सितंबर 2023 की तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 27 करोड़ रुपये रहा जबकि राजस्व करीब 170 करोड़ रुपये।

First Published - December 15, 2023 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट