facebookmetapixel
Dividend Stocks: 2600% का तगड़ा डिविडेंड! IT कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming IPOs: SEBI ने दी 7 नए IPO को मंजूरी!महाराष्ट्र में गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले खड़ी चुनौती, किसान और मजदूरों ने दी हड़ताल की चेतावनी  SEBI ने फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल पर लगाया 2 साल का बैन, ₹20 लाख का जुर्माना भी ठोकारक्षा मंत्रालय ने ₹79,000 करोड़ के सौदों को दी मंजूरी; भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की बढ़ेगी ताकतSEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलान

जेपी मॉर्गन के कदम के बावजूद बैंक शेयरों पर विश्लेषक सतर्क

विश्लेषकों का मानना है कि इस घटनाक्रम की वजह से पीएसबी में तेजी अचानक आई और इसका वास्तविक लाभ 2024 में तभी मिल पाएगा जब भारत इस बॉन्ड सूचकांक में शामिल हो जाएगा।

Last Updated- September 22, 2023 | 11:21 PM IST
JPMorgan

जेपी मॉर्गन (JP Morgan) की घोषणा के बाद शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) में मजबूती आई। जेपी मॉर्गन ने घोषणा की है कि वह भारत को जून 2024 से अपने इमर्जिंग मार्केट बॉन्ड इंडेक्स में शामिल करेगा।

विश्लेषकों का मानना है कि इस घटनाक्रम की वजह से पीएसबी में तेजी अचानक आई और इसका वास्तविक लाभ 2024 में तभी मिल पाएगा जब भारत इस बॉन्ड सूचकांक में शामिल हो जाएगा।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैं​शियल सर्विसेज के प्रमुख (रिटेल रिसर्च) सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘जेपी मॉर्गन के ईएम इंडेक्स में भारत के शामिल होने से बैंकों को वास्तविक लाभ जून 2024 से मिलेगा। तब तक, बाजार के बड़े घटनाक्रम उसकी चाल को प्रभावित करते रहेंगे। जब जेपी मॉर्गन मामले से जुड़ा उत्साह थम जाएगा, बॉन्ड बजार वै​श्विक रुझानों पर ध्यान देंगे, जिससे ताजा बिकवाली को बढ़ावा मिल सकता है।’

शुक्रवार को निफ्टी पीएसयू बैंक सूचकांक दिन के कारोबार में 4.13 प्रतिशत चढ़ गया और आ​खिर में 3.5 प्रतिशत तेजी के साथ बंद हुआ। तुलनात्मक रूप से, निफ्टी-50 सूचकांक में 0.3 प्रतिशत की कमजोरी आई, जबकि निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक के शेयरों में करीब 4 प्रतिशत से 9 प्रतिशत के बीच तेजी दर्ज की गई। कैलेंडर वर्ष 2023 में अब तक निफ्टी पीएसयू बैंक सूचकांक 20.75 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि निफ्टी-50 सूचकांक में 8.6 प्रतिशत तेजी आई है।

लॉन्ग टर्म में मिलेगी मदद

जेपी मॉर्गन के निर्णय से भारत के लिए आधार दर में बदलाव आएगा, जिससे मार्च 2024 तक प्रतिफल में कमजोरी आएगी और भारत की उधारी लागत घटेगी। विश्लेषकों का कहना है कि इससे दीर्घाव​धि में कंपनियों के मुनाफे को ताकत मिलेगी।

इन्वेसेट के अनिरुद्ध गर्ग ने कहा, ‘यदि जेपी मॉर्गन अपने सूचकांक में बॉन्डों का भारांक बढ़ाने का निर्णय लेता है तो इससे इन बॉन्डों के लिए मांग बढ़ सकती है, जिससे दीर्घाव​धि में बैंक शेयरों की चमक बढ़ेगी, क्योंकि वे बड़े बॉन्ड पोर्टफोलियो से जुड़े हुए हैं।’

शुक्रवार को 10 वर्षीय सरकारी प्रतिभूतियों पर प्रतिफल में उतार-चढ़ाव बना रहा। दिन के दौरान यह 7.086-7.151 प्रतिशत के दायरे में रहा और आ​खिर में इस दायरे की ऊंचाई के आसपास बंद हुआ।

First Published - September 22, 2023 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट