facebookmetapixel
LIC MF ने कंजम्पशन थीम पर उतारा नया फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाBihar Elections 2025: PM मोदी का RJD-कांग्रेस पर हमला, बोले- महागठबंधन आपस में भिड़ेगाIIHL और Invesco ने मिलाया हाथ, म्युचुअल फंड बिजनेस के लिए ज्वाइंट वेंचर शुरूOYO Bonus Issue: शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी, ओयो ने बोनस इश्यू के एप्लीकेशन की डेडलाइन बढ़ाईAadhaar Update Rules: अब ऑनलाइन होगा सब काम, जानें क्या हुए नए बदलावMarket Outlook: कंपनियों के Q2 नतीजों, ग्लोबल रुख से तय होगी भारतीय शेयर बाजार की चालMCap: रिलायंस ने फिर मारी बाजी, निवेशकों की झोली में ₹47 हजार करोड़ की बढ़ोतरीFY26 में GST संग्रह उम्मीद से अधिक, SBI रिपोर्ट ने अनुमानित नुकसान को किया खारिजतीन महीने के बाद FPIs ने भारतीय शेयरों में डाले ₹14,610 करोड़, बाजार में लौटे निवेशकGST 2.0 ने बढ़ाई छोटी कारों की मांग, दोपहिया चालक बन रहे मारुति ग्राहक

Citrus अक्टूबर तक पेश करेगी अपनी सी3 एयरक्रॉस SUV

सित्रों सी3 और सी5 एयरक्रॉस एसयूवी की 6,000 गाड़ियां बेचने वाली सित्रों को चालू वर्ष के दौरान अपनी बिक्री दोगुनी होने की संभावना दिख रही है।

Last Updated- August 07, 2023 | 12:43 AM IST
Citroen eC3: Official booking starts

वाहन क्षेत्र का फ्रांस का ब्रांड सित्रों (Citrus) अक्टूबर तक भारतीय बाजार में अपना सी3 एयरक्रॉस (c3 aircross) स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) पेश करने की तैयारी में है।

कंपनी अगले साल की शुरुआत में सी-क्यूब्ड प्लेटफॉर्म पर नया वाहन लाने की भी तैयारी कर रही है। कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि वह भारत से दक्षिण अफ्रीका, आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का संघ) और नेपाल जैसे बाजारों में निर्यात पर बड़ा दांव लगा रही है।

सित्रों सी3 और सी5 एयरक्रॉस एसयूवी की 6,000 गाड़ियां बेचने वाली सित्रों को चालू वर्ष के दौरान अपनी बिक्री दोगुनी होने की संभावना दिख रही है। यह पहले छह महीनों के दौरान सित्रों सी3 और ईसी3 इलेक्ट्रिक वाहनों की 6,000 गाड़ियां बेच चुकी है।

सित्रों इंडिया शाखा प्रमुख सौरभ वत्स ने कहा ‘हम सितंबर में सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू करने वाले हैं और इसे अक्टूबर में पेश करेंगे।’ उन्होंने कहा कि इससे पहले हमने कहा था कि हम सी-क्यूब्ड प्लेटफॉर्म पर तीन वाहन पेश करेंगे। अब हम अगले साल की शुरुआत में चौथा वाहन पेश करने जा रहे हैं।

वर्ष 2021 में फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स और फ्रेंच पीएसए ग्रुप के विलय के बाद स्टेलेंटिस वजूद में आई थी। फिलहाल कंपनी भारत में जीप और सित्रों ब्रांड के तहत वाहन बेचती है। सित्रों के पास वर्तमान में जो तीन वाहन हैं, वे सी-क्यूब्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं। इनमें सित्रों सी3, सी5 एयरक्रॉस एसयूवी और ईसी3 शामिल हैं।

समूह अब तक तमिलनाडु में दो कारखानों के साथ भारतीय बाजार में 600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर चुका है। तिरुवल्लुर में वाहन असेंबली संयंत्र है तथा होसुर में इंजन और ट्रांसमिशन संयंत्र के साथ-साथ चेन्नई में एक अनुसंधान और विकास केंद्र है।

स्टेलेंटिस के बिक्री, विपणन और क्षेत्रीय परिचालन (भारत और एशिया प्रशांत क्षेत्र) के प्रमुख बिली हेस ने कहा कि स्टेलेंटिस वर्ष 2025 तक वैश्विक स्तर पर 30 अरब यूरो का निवेश करने जा रही है। भारत हमारा प्रमुख बाजार बनने वाला है। हम सित्रों को इंडोनेशिया में भी पेश करने पर विचार कर रहे हैं।

कंपनी ने हाल ही में चेन्नई के कामराजार बंदरगाह से दक्षिण अफ्रीका, आसियान और नेपाल को निर्यात शुरू किया था और भविष्य में निर्यात वृद्धि की उम्मीद कर रही है।

First Published - August 7, 2023 | 12:43 AM IST

संबंधित पोस्ट