facebookmetapixel
Earthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगात

Cement कंपनियों का क्षमता बढ़ाने की दौड़ के साथ कम लागत पर जोर

डालमिया सीमेंट अपनी 4.37 करोड़ टन सालाना की मौजूदा क्षमता वर्ष 2031 तक बढ़ाकर 11-153 करोड़ टन तक पहुंचाने की योजना बना रही है। 

Last Updated- October 20, 2023 | 10:14 PM IST
UltraTech Cement's profit declined, but revenue increased; Brokerage house increased the target price UltraTech Cement का मुनाफा घटा, लेकिन रेवेन्यू बढ़ा; ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

भारत की प्रमुख सीमेंट निर्माता (Cement Companies) कंपनियों द्वारा आगामी वर्षों में 20 करोड़ टन की नई क्षमता जोड़े जाने की संभावना है। क्षमता बढ़ाने की दौड़ के साथ ये कंपनियां हरसंभव न्यूनतम लागत पर ऐसा करने की कोशिश कर रही हैं।

अदाणी सीमेंट, श्री सीमेंट, डालमिया सीमेंट और जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने लॉजिस्टिक, आपूर्ति श्रृंखलाओं के प्रबंधन, कच्चे माल और ऊर्जा के किफायती इस्तेमाल और पूंजी एवं कर्मचारियों की लागत घटाने की योजनाएं बनाई हैं।

डालमिया सीमेंट अपनी 4.37 करोड़ टन सालाना की मौजूदा क्षमता वर्ष 2031 तक बढ़ाकर 11-153 करोड़ टन तक पहुंचाने की योजना बना रही है।

पिछले सप्ताह कंपनी ने कहा कि वह भारत में सर्वाधिक कम लागत वाली सीमेंट उत्पादक थी और 40 रुपये प्रति टन के हिसाब से नई क्षमता जोड़ सकती है। श्री सीमेंट और अदाणी सीमेंट ने भी इसी तरह की योजनाएं बनाई हैं।

अदाणी सीमेंट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ हुई बातचीत में कहा था कि कंपनी लागत किफायती बनने पर जोर देगी। अधिकारी ने 40-50 रुपये प्रति टन के लागत लाभ का हवाला देते हुए कहा कि कंपनी अपनी क्षमता दोगुनी कर 14 करोड़ टन पर पहुंचाकर ज्यादा बचत करेगी।

श्री सीमेंट भी अपने कम पूंजी लागत लाभ का फायदा उठाने की उम्मीद कर रही है। अपनी वित्त वर्ष 2023 की रिपोर्ट में कंपनी ने इसका जिक्र किया कि उसे खर्च करने संबंधित प्रयासों से परियोजना क्रियान्वयन का समय घटाने और लागत बचत करने में मदद मिली है।

सितंबर 2022 में प्रवर्तक शेयरधारिता में बदलाव के बाद से अंबुजा सीमेंट और एसीसी ने भंडारण सेगमेंट में कटौती की है। अधिकारी ने कहा कि नई क्षमताओं के लिए भी लागत को तर्कसंगत बनाने की समान प्रक्रिया बरकरार रहेंगी।
कच्चे माल के आपूर्तिकर्ताओं के साथ दीर्घावधि समझौते करने जैसे अन्य उपायों पर भी जोर दिया गया है।

जेएसडब्ल्यू सीमेंट के मुख्य कार्याधिकारी नीलेश नार्वेकर ने कहा कि कंपनी ने पूरे साल के लिए अपनी कोयला और पेटकोक जरूरतें के लए समझौते किए थे, जिससे उसे आकर्षक मूल्य निर्धारण में मदद मिली।

केयर एज में सहायक निदेशक रवलीन सेठी ने कहा कि लागत-किफायती उपाय अपनाने से सीमेंट कंपनियों को वित्तीय के साथ साथ सस्टेनेबिलिटी लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिली है।

उन्होंने कहा, ‘मौजूदा समय में ईंधन लागत अस्थिर है और कीमतों में इजाफा हुआ है, लेकिन इनमें संतुलन बनाए रखने की जरूरत होगी। कंपनियां लागत कटौती और अनुकूलन पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं।’

First Published - October 20, 2023 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट