facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

कार कंपनियों ने दिवाली सीजन के बाद भी बढ़ाई कीमतों पर छूट की पेशकश

डीलरों के पास वाहन भेजने में कमी लानी होगी और तभी स्टॉक में सुधार हो सकता है। वरना डीलरों को काफी वित्तीय संकट झेलना पड़ेगा।

Last Updated- November 19, 2023 | 10:51 PM IST
Car Sales India, Sales of passenger vehicles were the highest in April, sales of two wheelers increased by 15 percent

कार विनिर्माता इस बार त्योहारी सीजन के बाद भी अपनी पेशकश जारी रख रहे हैं। कुछ विनिर्माता नवंबर के अंत तक छूट की पेशकश कर रहे हैं, तो कुछ दिसंबर के लिए नई पेशकश की तैयारी कर रहे हैं, खास तौर पर शुरुआती स्तर के वाहनों के लिए।

उद्योग के विशेषज्ञों के मुताबिक अच्छे त्योहारी सीजन के बाद मांग में संभावित गिरावट और बिना बिके वाहनों का स्टॉक 63-66 दिनों के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने की वजह से ऐसा देखा जा सकता है।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसो​सिएशंस (FADA) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि पिछले महीने करीब 3,90,000 वाहनों की खेप भेजी गई थी और डीलरों के पास 63 से 66 दिनों तक बिना बिके वाहनों का स्टॉक हो गया था। दीवाली खत्म हो चुकी है और हमने सीजन के दौरान कार श्रेणी में एक अंक का इजाफा देखा है। लगभग सभी कंपनियां शुरुआती स्तर, सिडैन और हैचबैक श्रे​णियों के लिए त्योहारी पेशकश का विस्तार कर रही हैं।

डीलरों के पास वाहन भेजने में कमी लानी होगी और तभी स्टॉक में सुधार हो सकता है। वरना डीलरों को काफी वित्तीय संकट झेलना पड़ेगा। अब तक खुदरा व्यापार में सब कुछ अच्छा है, लेकिन स्टॉक खेल बिगाड़ सकता है।

फाडा के मुताबिक इनमें से एक कंपनी अपने वाहनों की कुछ श्रेणियों के लिए स्टॉक की फंडिंग में विस्तार तक कर चुकी है। इसने कहा कि एक महीने से अधिक के स्टॉक के लिए एक कंपनी ने डीलरों की मदद में विस्तार किया है।

फाडा के आकलन के आधार पर मौजूदा इजाफे की तुलना में जुलाई महीने में लगभग 50 दिनों तक ​का बिना स्टॉक था। उद्योग के सूत्रों की राय है कि स्टॉक में मौजूदा इजाफा मुख्य रूप से शुरुआती स्तर वाले मॉडल की वजह से है।

मारुति सुजूकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि उपभोक्ता प्रोत्साहन की पेशकश का ऐलान आम तौर पर महीने भर के लिए किया जाता है। नवंबर महीने के लिए भी प्रोत्साहन की पेशकश वही रहेगी। त्योहारी सीजन 15 नवंबर को खत्म हो चुका है, लेकिन जैसा कि चलन है, इस महीने पेशकश वही रहेगी। दिसंबर की पेशकश का ऐलान महीने की शुरुआत में किया जाएगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या मारुति डीलरों की स्टॉक लागत के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है, श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे पास थोक और खुदरा आंकड़ों के आधार पर डीलर बिक्री के लिए अलग-अलग प्रोत्साहन हैं। फिलहाल हमारे पास डीलरों की स्टॉक लागत के लिए वित्तीय सहायता के वास्ते कोई योजना नहीं है। आम तौर पर सीजन खत्म होने के तुरंत बाद खुदरा बिक्री कुछ धीमी हो जाती है। हमने इस बार भी ऐसा ही रुझान देखा है लेकिन पूछताछ का स्तर काफी स्थिर बना हुआ है।

उद्योग के एक सूत्र ने कहा कि इस क्षेत्र को नवंबर और दिसंबर में बिक्री कम रहने का डर सता रहा है। सूत्र के मुताबिक आम तौर पर दिसंबर की बिक्री कम होती है लेकिन इस बार रुकी हुई मांग खत्म हो चुकी है। बहुत सारे कार विनिर्माता योजनाएं लेकर आ रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक साल 2023 में जोरदार बिक्री के बाद साल 2024 में बिक्री कम रह सकती है।

First Published - November 19, 2023 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट