facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

बढ़ते राजनयिक संकट के बीच Canada की रैंकिंग में आई गिरावट

सितंबर के अंत में, भारत में विदेशी पूंजी के सातवें सबसे बड़े स्रोत के तौर पर नॉर्वे ने कनाडा को पीछे छोड़ा।

Last Updated- October 17, 2023 | 10:40 PM IST
Canada updates US travel advisory

India-Canada Row: भारत और कनाडा (Canada) के बीच बढ़ते तनाव की वजह से देश में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के निवेश से जुड़े प्रमुख देशों की सूची में कनाडा एक पायदान नीचे चला गया है।

सिख अलगाववादी की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास पैदा हो गई है। सितंबर के अंत में, भारत में विदेशी पूंजी के सातवें सबसे बड़े स्रोत के तौर पर नॉर्वे ने कनाडा को पीछे छोड़ा।

सकारात्मक बात यह है कि रैकिंग में गिरावट बड़े पैमाने पर बिकवाली की वजह से नहीं आई है। इसके विपरीत, कनाडा-केंद्रित एफपीआई की ऐसेट्स अंडर कस्टडी (एयूसी) मासिक आधार पर 1 प्रतिशत बढ़कर 1.8 लाख करोड़ रुपये हो गईं। एयूसी में वृद्धि 1.4 प्रतिशत की संपूर्ण एफपीआई एयूसी वृद्धि से थोड़ी नीचे रही। सितंबर में, नॉर्वे की एयूसी करीब 4 प्रतिशत बढ़कर 1.81 लाख करोड़ रुपये हो गई।

कुल एयूसी में कनाडा की भागीदारी घटकर 3.06 प्रतिशत रह गई। एयूसी आंकड़े से इसे लेकर चिंताएं बढ़ी हैं कि कनाडाई फंड दोनों देशों के बीच बिगड़ते संबंधों की वजह से अपना भारतीय निवेश घटा सकते हैं। हालांकि यह देखने की जरूरत होगी कि क्या कनाडाई फंड भारतीय कंपनियों, बैंकों और इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में बड़ी राशि का निवेश पहले की तरह बरकरार रखेंगे या नहीं।

इंडियालॉ में सीनियर पार्टनर शिजु पीवी ने कहा, ‘भारत और कनाडा के बीच कुछ समय से राजनीतिक तनाव बना हुआ है। भारत में कनाडाई निवेश करते समय इस बात को ध्यान में रखा गया। इसलिए अल्पावधि में प्रभाव ज्यादा गंभीर नहीं हो सकता है। हालांकि यदि गतिरोध लंबे समय तक बना रहा तो इससे निवेश धारणा प्रभावित हो सकती है।’

कनाडाई पब्लिक पेंशन फंडों ने घरेलू इक्विटी और डेट में बड़ी रकम निवेश की है। कुछ बड़े निवेशक हैं कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (सीपीपीआईबी), जिसने भारत में 20 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है, कायसे डी डिपो ऐट प्लेसमेंट डु क्यूबेक (क्यूबेक वर्करों के लिए पेंशन फंड) और इन्वेस्टमेंट्स ऑफ ऑन्टेरियो टीचर्स पेंशन प्लान (जिसने भारत में 2 अरब डॉलर से ज्यादा निवेश किया है)।

अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यूआर भट ने कहा, ‘कनाडाई पेंशन फंड भारत पर उत्साहित हैं और वे इतनी जल्द पीछे नहीं हटेंगे। लेकिन यदि दोनों देशों के बीच तनाव बरकरार रहा तो वे नए निवेश को लेकर कुछ सतर्कता बरत सकते हैं। वीजा प्रतिबंधों की वजह से फंड प्रबंधकों को निवेशित कंपनियों का दौरा करने में समस्या हो सकती है।ऋ’

मॉरीशस से भी निवेश घटा

इस बीच, पिछले दो वर्षों के दौरान नियामकीय बदलावों की वजह से भारतीय बाजार में मॉरीशस से निवेश लगातार कमजोर पड़ रहा है।

मॉरीशस के फंडों की एयूसी मासिक आधार पर 4.3 प्रतिशत घटकर सितंबर में 3.6 लाख करोड़ रुपये रह गई। इस साल अब तक के आधार पर, एयूसी में करीब 18 प्रतिशत की गिरावट आई है, भले ही संपूर्ण एफपीआई एयूसी 11 प्रतिशत तक बढ़ी हैं।

भारत में निवेश के लिहाज से मॉरीशस का स्थान 2021 के दूसरे से फिसलकर मौजूदा समय में चौथे पायदान पर है।

First Published - October 17, 2023 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट