लॉजिस्टिक की लगातार चुनौतियों और सेमीकंडक्टर चिप की कमी के बावजूद इस साल की पहली छमाही में बीएमडब्ल्यू (BMW India) की कार बिक्री में पांच प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है, लेकिन कंपनी को उम्मीद है कि वह पूरे वर्ष 2023 के दौरान दो अंकों की दमदार वृद्धि दर्ज करेगी। कंपनी के अध्यक्ष (भारत) विक्रम पावाह ने यह उम्मीद जताई है।
BMW के मोटरसाइकिल खंड की बिक्री 50 प्रतिशत तक बढ़कर 4,667 हुई
उन्होंने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी वर्ष 2023 की दूसरी छमाही में कार के सात मॉडल पेश करने की योजना बना रही है। वर्ष 2023 की पहली छमाही में जर्मनी की इस कंपनी की कार बिक्री पांच प्रतिशत तक बढ़कर 5,867 हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 की पहली छमाही में कंपनी के मोटरसाइकिल खंड की बिक्री 50 प्रतिशत तक बढ़कर 4,667 हो गई है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 की पहली छमाही में पहले चार महीने आपूर्ति की स्थिति की वजह से कुछ प्रभावित हुए थे। पिछले साल के आखिर में लॉजिस्टिक की कुछ चुनौतियों और सेमीकंडक्टर आपूर्ति के हालात की वजह से कुछ रुकावट थी और वर्ष 2023 के पहले चार महीनों तक ऐसा चलता रहा।
बीएमडब्ल्यू की आपूर्ति श्रृंखला मई के बाद कुछ सामान्य हो गई
भारत में बीएमडब्ल्यू की आपूर्ति श्रृंखला मई के बाद कुछ सामान्य हो गई। उन्होंने कहा ‘अगर मैं वर्ष 2023 के मई और जून के दो महीनों को देखूं और पिछले साल के इन्हीं महीनों से तुलना करूं, तो हमने कारों में 32 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है।’
उन्होंने कहा कि मोटरराड (बाइक अनुभाग) के मामले में वर्ष 2023 की पहली छमाही के दौरान आपूर्ति अपेक्षाकृत स्थिर थी, इसलिए हमने वर्ष 2023 की पहली छमाही में उसमें 50 प्रतिशत तक का इजाफा किया है। बीएमडब्ल्यू की सेमीकंडक्टर आपूर्ति अब तक पूरी तरह सामान्य नहीं हुई है। अलबत्ता यह पिछले साल की तुलना में बेहतर है।
पावाह ने कहा कि अभी बड़ी चुनौती सेमीकंडक्टर की कमी नहीं है। लॉजिस्टिक की चुनौतियों के संबंध में ऐसा ज्यादा है। अगर आप वैश्विक स्तर पर देखें, तो जहाजों और कंटेनरों की उपलब्धता तथा देशों के भीतर आंतरिक परिवहन में देरी से आपूर्ति श्रृंखला की समस्याओं का सबब बन रही है।
जर्मनी की इस कंपनी के पास भारत में 2,500 कारों और 1,500 मोटरसाइकिलों की लगातार दमदार ऑर्डर बुक है। पावाह ने कहा कि वर्ष 2023 में हमारा दो अंकों का काफी जोरदार इजाफा रहेगा। हमने पिछले दो साल में ऐसा किया है। हम ऐसा करना जारी रखेंगे और एक बार फिर रिकॉर्ड वर्ष भी बनाएंगे।
बीएमडब्ल्यू ने शुक्रवार को एक्स5 फेसलिफ्ट पेश की है, जो स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) है। इसकी शुरुआती कीमत 93.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वर्ष 2022 में बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने 34.95 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,981 कारें और 40.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,282 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी।
बीएमडब्ल्यू 2023 में अब भी सात और कारें तथा एक और बाइक पेश करेगी
साल की शुरुआत में बीएमडब्ल्यू ने कहा था कि वह 19 कारें और तीन मोटरसाइकिल पेश करेगी। पावाह का कहना है कि कार खंड में एक्स5 हमारी 12वीं गाड़ी है। हम पहले ही दो बाइक पेश कर चुके हैं। वर्ष 2023 में अब भी सात और कारें तथा एक और बाइक पेश की जानी है। पवाह ने बताया कि ऑनलाइन चैनल के जरिये कंपनी की बिक्री पिछले साल के 15 प्रतिशत से बढ़कर अब लगभग 21 प्रतिशत हो चुकी है।
उन्होंने कहा ‘हमने वैश्विक महामारी कोविड-19 से काफी पहले ही ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी थी। वाहन उद्योग में हम ऑनलाइन बिक्री शुरू करने वाले अग्रणी लोगों में से एक थे। महामारी के दौरान यह प्रणाली और अधिक मजबूत हो गई।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 की पहली छमाही में लगभग 21 प्रतिशत की दर पर हमारी अब तक की सबसे अच्छी ऑनलाइन बिक्री (कारों के मामले में) रही। वर्ष 2022 की पहली छमाही में यह आंकड़ा 14 से 15 प्रतिशत था। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में उसकी एक-तिहाई बिक्री ऑनलाइन चैनल के जरिये होगी।
भारत में बीएमडब्ल्यू की कार बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी 12 प्रतिशत
फिलहाल भारत में बीएमडब्ल्यू की कार बिक्री में ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) की हिस्सेदारी 12 प्रतिशत है। तकरीबन 50 प्रतिशत बिक्री पेट्रोल वेरिएंट की होती है और बाकी 38 प्रतिशत डीजल वेरिएंट की होती है। बीएमडब्ल्यू को उम्मीद है कि उसकी ऑर्डर बुक में ईवी का हिस्सा वर्ष 2025 तक मौजूदा 12 प्रतिशत से बढ़कर 30 प्रतिशत से ज्यादा हो सकता है।