Air India ने इस साल की शुरुआत में यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस (Airbus) को दिए गए विमानों के ऑर्डर में खासा बदलाव किया है। एयरबस ने मंगलवार रात यह जानकारी दी।
फरवरी में एयर इंडिया ने एक ही बार में 470 विमानों का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा विमान ऑर्डर दिया था। इसके तहत 250 विमानों का ऑर्डर एयरबस को और 220 विमानों का ऑर्डर बोइंग को दिया गया था। जुलाई में एयरबस ने खुलासा करते हुए कहा था कि एयर इंडिया के ऑर्डर में 70 ए321नियो, 140 ए320नियो, 34 ए350-1000 और छह ए350-900 विमान शामिल हैं।
मंगलवार रात एयरबस ने खुलसा किया कि अब एयर इंडिया का ऑर्डर 140 ए321नियो, 70 ए320नियो, 20 ए350-1000 और 20 ए350-900 के लिए है। बिजनेस स्टैंडर्ड के सवालों के जवाब में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा ‘हम कारोबारी जरूरतों और अवसरों के आधार पर नियमित रूप से अपनी ऑर्डरबुक की समीक्षा करते हैं और उचित रूप से अनुबंध संबंधी लचीलेपन का प्रयोग करते हैं।’
विमानन उद्योग के सूत्रों ने कहा कि विमानों की जरूरतों और डिलिवरी कार्यक्रम को प्रभावित करने वाली आपूर्ति श्रृंखला के मसलों के मद्देनजर शायद विमानों के ऑर्डर में बदलाव किया गया होगा। एयर इंडिया के बेड़े में 127 विमान हैं और उनमें से 15 खड़े हुए हैं।
ए321नियो सबसे ज्यादा बिकने वाले ए320 नैरो-बॉडी वाले विमान परिवार में एयरबस का सबसे लंबे आकार वाला विमान है। यह मानक दो-श्रेणी वाले लेआउट में 180 से 220 यात्रियों को तथा अधिक सघन रूप वाली व्यवस्था में 244 यात्रियों को समायोजित कर सकता है। जहां ए320नियो की रेंज 6,300 किलोमीटर है, वहीं ए321नियो की रेंज 8,700 किलोमीटर तक है।