facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

पुराने के निपटान के लिए Adani Group ने लिया 3.5 अरब डॉलर का नया कर्ज

Adani Group ने कहा, शुक्रवार को उठाए गए कदम से सीमेंट वर्टिकल का शुद्ध कर्ज-एबिटा अब 2 गुने के भीतर है।

Last Updated- October 20, 2023 | 11:15 PM IST
Adani Group

अदाणी समूह (Adani Group) ने शुक्रवार को कहा कि एंडेवर ट्रेड ऐंड इन्वेस्टमेंट के जरिये अदाणी सीमेंट ने 3.5 अरब डॉलर के नए कर्ज के लिए करार किया है, जो अंबुजा सीमेंट्स व एसीसी के अधिग्रहण की खातिर लिए गए कर्ज के निपटान के लिए है।

नए कर्ज का कार्यक्रम 10 अंतरराष्ट्रीय बैंकों के साथ पूरा हुआ, जिसकी परिपक्वता अवधि तीन साल तक की है। समूह ने कहा कि इस कदम से अदाणी सीमेंट वर्टिकल के लिए लागत में 30 करोड़ डॉलर की बचत होगी।

सितंबर 2022 में गौतम अदाणी (Gautam Adani) प्रवर्तित समूह ने दो सीमेंट इकाइयों अंबुजा सीमेंट्स व एसीसी में प्रवर्तक हिस्सेदारी का अधिग्रहण 6.6 अरब डॉलर में किया था। इस खरीद से अदाणी सीमेंट देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता बन गई।

समूह ने कहा, शुक्रवार को उठाए गए कदम से सीमेंट वर्टिकल का शुद्ध कर्ज-एबिटा अब 2 गुने के भीतर है।

डीबीएस बैंक, फर्स्ट अबु धाबी बैंक, मिजोहो बैंक और एमयूएफजी बैंक ने इस लेनदेन के लिए लीड अरेंजर व बुकरनर और अंडरराइटर के तौर पर काम किया। इसके अतिरिक्त, बार्कलेज बैंक पीएलसी, बीएनपी पारिबा, डॉयचे बैंक एजी, आईएनजी बैंक, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने इस लेनदेन के लिए लीड अरेंजर व बुकरनर के तौर पर काम किया।

फंड को लेकर समूह की अन्य गतिविधियों में फ्रांस की दिग्गज टोटाल एर्जीज की तरफ से अदाणी ग्रीन एनर्जी संग संयुक्त उद्यम में सितंबर में 30 करोड़ डॉलर निवेश और अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) की 2.7 फीसदी हिस्सेदारी के लिए अगस्त में सॉवरिन फंड कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी की तरफ से 50 करोड़ डॉलर का निवेश शामिल है।

First Published - October 20, 2023 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट