facebookmetapixel
कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं? RBI के ‘सचेत’ पोर्टल पर पहले करें वेरिफाई, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान35% का तगड़ा डिविडेंड! सरकारी तेल कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेAI क्रांति के बीच पहला बड़ा झटका! कौन है फेल होने वाला स्टारटअप?Upcoming IPOs This Week: इस हफ्ते दो IPO खुलने से बाजार में बढ़ेगी हलचल, वहीं सात कंपनियों की होगी लिस्टिंगMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार की चाल तय करेंगे PMI डेटा और US-India की ट्रेड बातचीतक्या घरेलू मैदान पर अब फायदा नहीं मिल रहा है? भारत को पिछले छह टेस्ट मैचों में से चार में मिली हारNTPC का बड़ा दांव, देशभर में लगेंगी 700 से 1,600 MW की न्यूक्लियर इकाइयांDelhi Blast: रेड फोर्ट धमाके के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन हुआ फिर से चालूCoal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमके

पुराने के निपटान के लिए Adani Group ने लिया 3.5 अरब डॉलर का नया कर्ज

Adani Group ने कहा, शुक्रवार को उठाए गए कदम से सीमेंट वर्टिकल का शुद्ध कर्ज-एबिटा अब 2 गुने के भीतर है।

Last Updated- October 20, 2023 | 11:15 PM IST
Adani Group

अदाणी समूह (Adani Group) ने शुक्रवार को कहा कि एंडेवर ट्रेड ऐंड इन्वेस्टमेंट के जरिये अदाणी सीमेंट ने 3.5 अरब डॉलर के नए कर्ज के लिए करार किया है, जो अंबुजा सीमेंट्स व एसीसी के अधिग्रहण की खातिर लिए गए कर्ज के निपटान के लिए है।

नए कर्ज का कार्यक्रम 10 अंतरराष्ट्रीय बैंकों के साथ पूरा हुआ, जिसकी परिपक्वता अवधि तीन साल तक की है। समूह ने कहा कि इस कदम से अदाणी सीमेंट वर्टिकल के लिए लागत में 30 करोड़ डॉलर की बचत होगी।

सितंबर 2022 में गौतम अदाणी (Gautam Adani) प्रवर्तित समूह ने दो सीमेंट इकाइयों अंबुजा सीमेंट्स व एसीसी में प्रवर्तक हिस्सेदारी का अधिग्रहण 6.6 अरब डॉलर में किया था। इस खरीद से अदाणी सीमेंट देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता बन गई।

समूह ने कहा, शुक्रवार को उठाए गए कदम से सीमेंट वर्टिकल का शुद्ध कर्ज-एबिटा अब 2 गुने के भीतर है।

डीबीएस बैंक, फर्स्ट अबु धाबी बैंक, मिजोहो बैंक और एमयूएफजी बैंक ने इस लेनदेन के लिए लीड अरेंजर व बुकरनर और अंडरराइटर के तौर पर काम किया। इसके अतिरिक्त, बार्कलेज बैंक पीएलसी, बीएनपी पारिबा, डॉयचे बैंक एजी, आईएनजी बैंक, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने इस लेनदेन के लिए लीड अरेंजर व बुकरनर के तौर पर काम किया।

फंड को लेकर समूह की अन्य गतिविधियों में फ्रांस की दिग्गज टोटाल एर्जीज की तरफ से अदाणी ग्रीन एनर्जी संग संयुक्त उद्यम में सितंबर में 30 करोड़ डॉलर निवेश और अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) की 2.7 फीसदी हिस्सेदारी के लिए अगस्त में सॉवरिन फंड कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी की तरफ से 50 करोड़ डॉलर का निवेश शामिल है।

First Published - October 20, 2023 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट