facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

Bharat Mobility Global Expo का आगाज करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा.. भारत में है ऑटो सेक्टर का भविष्य

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में वाहन, कल-पुर्जों और प्रौद्योगिकी से जुड़े 100 से अधिक नए उत्पाद पेश किए जाने की उम्मीद है। 

Last Updated- January 17, 2025 | 11:07 PM IST
While inaugurating the Bharat Mobility Global Expo, the Prime Minister said... the future of auto sector is in India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि इस दशक के अंत तक भारत में इले​क्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री 8 गुना तक बढ़ने की उम्मीद है। इससे वै​श्विक और घरेलू विनिर्माताओं के लिए देश के वाहन बाजार में अपार अवसर पैदा होंगे। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करते प्रधानमंत्री ने निवेशकों से ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ रणनीति के साथ देश के वाहन क्षेत्र में निवेश करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘भारत उन सभी निवेशकों के लिए एक बेहतरीन स्थान है जो वाहन क्षेत्र में अपना भविष्य तलाश रहे हैं। सरकार भी हरसंभव सहयोग दे रही है।’

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में वाहन, कल-पुर्जों और प्रौद्योगिकी से जुड़े 100 से अधिक नए उत्पाद पेश किए जाने की उम्मीद है।  प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 4 साल में वाहन क्षेत्र में 36 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ है, जिसके आने वाले वर्षों में और बढ़ने की उम्मीद है।

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सायम के आंकड़ों के अनुसार ग्राहकों की मांग बढ़ता देख 2024 में कंपनियों ने डीलरों को 2023 की तुलना में 12 फीसदी ज्यादा वाहनों की आपूर्ति की है। इससे 2024 में कुल वाहनों की बिक्री 2.55 करोड़ पहुंच गई। मोदी ने इसका उल्लेख करते हुए कहा कि 12 फीसदी बिक्री बढ़ने के अलावा ‘मेक इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड’ रणनीति के तहत वाहनों का निर्यात भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ईवी की बिक्री 640 गुना बढ़ी है।

मोदी ने कहा, ‘दुनिया में कई ऐसे देश हैं जिनकी आबादी भारत में हर साल बिकने वाली कारों की संख्या से भी कम है। यही वजह है कि जब भविष्य के वाहन की बात आती है तो भारत को बड़ी उम्मीद के साथ देखा जाता है।’ भारत में 2014 में पूरे साल में जितने ईवी बेचे गए थे, उससे दोगुने वाहनों की बिक्री अब एक दिन में हो रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बढ़ता मध्य वर्ग, शहरीकरण की तेज रफ्तार और किफायती वाहन भारत के वाहन क्षेत्र को बढ़ावा देंगे।’ उन्होंने देश में यात्री कारों के क्षेत्र में संभावनों का भी उल्लेख किया।

First Published - January 17, 2025 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट