रोज की तरह आज सुबह भी आप जब उठे होंगे, तो आपने सबसे पहले अपना WhatsApp खोलकर जरूर देखा होगा। मगर आज सबकुछ पहले जैसा नहीं था। आज WhatsApp की तरफ से एक स्टेटस लगाया गया था, जिसे शायद आपने भी देखा होगा। WhatsApp ने अपने स्टेटस के माध्यम से यूजर्स को रोलआउट किए गए एक नए फीचर ‘Voice Status’ की जानकारी दी। हालांकि इसकी भाषा इंग्लिश थी, इस कारण हो सकता है कि कई यूजर्स को यह आसानी से समझ नहीं आया होगा। आइए आसान भाषा में समझते हैं क्या है Voice Status फीचर।
WhatsApp की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण इसका स्टेटस अपडेट फीचर है। अब तक यूजर्स टैक्स, फोटो और वीडियो (30 second) को स्टेटस पर लगा सकते थे। यूजर्स काफी समय से स्टेटस में ऑडियो सपोर्ट की कमी महसूस कर रहे थे। WhatsApp ने आज ‘Voice Status’ फीचर को पेश कर दिया। यह फीचर यूजर्स को उनके स्टेटस अपडेट के रूप में 30 सेकंड तक के ऑडियो मैसेज को रिकॉर्ड करने और शेयर करने में सक्षम बनाता है। रेगुलर स्टेटस की ही तरह, रिकॉर्ड किया गया ऑडियो मैसेज आपके स्टेटस पर तब तक बना रहेगा जब तक कि आप उसे हटा नहीं देते।
रिकॉर्ड किए गए ऑडियो मैसेज को आप अपने स्टेटस पर पोस्ट करने से पहले सुन सकते हैं। और यदि आप इसे पोस्ट करने के बारे में अपना विचार बदलते हैं तो इसे डिलीट भी कर सकते हैं।