facebookmetapixel
Buying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्सDividend Stocks: अगले हफ्ते TCS, एलेकॉन और आनंद राठी शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड-डेटदिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी दीSEBI की नई पहल: गूगल प्ले स्टोर पर ब्रोकिंग ऐप्स को मिलेगा वेरिफिकेशन टिक, फर्जी ऐप्स पर लगेगी लगामSBI ग्राहकों ध्यान दें! आज 1 घंटे के लिए बंद रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं, जानें क्या काम करेगाED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार किया

Volvo C40 Recharge: इंतजार हुआ खत्म! इस तारीख को लॉन्च होगी वोल्वो की नई ईवी कार

कंपनी द्वारा दी गई ऑफिशियल जानकारी के अनुसार, Volvo C40 Recharge EV 4 सितंबर को लॉन्च कर दी जाएगी।

Last Updated- August 05, 2023 | 10:39 AM IST
volvo c40

Volvo C40 Recharge EV Launch Date: स्वीडन की वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो (Volvo) ने अपनी नई सी40 रिचार्ज ईवी (C40 Recharge EV) की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार को अगले महीन यानी सितंबर में मार्केट में उतारने वाली है। इससे पहले कंपनी ने साल की शुरुआत में XC40 रिचार्ज कूप एसयूवी मॉडल को पेश किया था।

कब होगी Volvo C40 Recharge EV लॉन्च?

कंपनी द्वारा दी गई ऑफिशियल जानकारी के अनुसार, Volvo C40 Recharge EV 4 सितंबर को लॉन्च कर दी जाएगी।

बता दें कि गेश में पहले से बिक रही XC40 रिचार्ज की कीमत 56.90 लाख रुपये है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि Volvo C40 Recharge ईवी की कीमत भी लगभग 60 लाख रुपये हो सकती है। हालांकि, अभी कंपनी की तरफ से इस नई सी40 रिचार्ज ईवी की कीमतों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें : सुजूकी मोटर की बिक्री में Maruti का योगदान अब तक के सर्वोच्च स्तर पर

कब से शुरू होगी बुकिंग?

खबरों के अनुसार, जैसे ही कंपनी इसको लॉन्च कर देगी, इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी। वहीं, सी40 रिचार्ज ईवी के प्राइस को
लेकर कंपनी इस महीने में खुलासा कर सकती है।

आइए, जानते है नई इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स के बारे में…

Volvo की नई इलेक्ट्रिक कार का केबिन बहुत आधुनिक होगा और यहां ग्राहकों को काफी हाइटेक फीचर्स देखने को मिलेंगे।

गाड़ी की डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस ईवी कार में सबसे अधिक आकर्षण वाली है इसकी कूप रुफलाइन। वहीं, कार के अगले हिस्से में हैमर पैटर्न के ऑल-एलईडी डीआरएल से लैस एलईडी हेडलैंप नई रिवर्स लाइट, रेक्ड विंडस्क्रीन और एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं।

कार में है इंफोटेनमेंट सिस्टम

इंटीरियर की बात करें तो, वोल्वो कस्टमर्स को इस कार में 9.0-इंच का टैबलेट जैसा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की सुविधा भी इस्तेमाल करने को मिलेगी। साथ ही कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल (digital instrument console) भी दिया है। कंपनी ने Volvo C40 Recharge EV की और ग्राहकों का ध्यान खीचने के लिए  बेस्ट क्वालिटी का साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, स्लिम वर्टिकल स्टैक्ड एसी वेंट, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट में 31 लीटर फ्रंक स्टोरेज स्पेस, एडजेस्टेबल फ्रंट शीट जैसी सुविधाएं शामिल की हैं।

Volvo की यह सुपर स्टाइलिश कार में 6 रंगों में उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें क्रिस्टल व्हाइट पर्ल, ओनिक्स ब्लैक, क्लाउड ब्लू, जोर्ड ब्लू, फ्यूजन रेड, और सागा ग्रीन जैसे यूनिक कलर वैरिएंट होंगे।

ये भी पढ़ें : Royal Enfield जल्द बाजार में उतारेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक

ADAS तकनीक की सुविधा

कंपनी ने कार में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान दिया है। C40 रिचार्ज मॉडल में सेंसर आधारित ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है। साथ ही इसमें 360 डिग्री का कैमरा भी दिया गया है।

फास्ट चार्जिंग की सुविधा

Volvo की नई C40 रिचार्ज मॉडल में 78 किलोवाट का बैटरी पैक की फैसेलिटी देखने को मिलेगी, जिसकी कुल रेंज करीब 530 किलोमीटर की है। इस कार में फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है।

ये भी पढ़ें : Hyundai Exter को टक्कर देने के लिए Tata ने लॉन्च की Punch CNG, जानें कीमत

First Published - August 5, 2023 | 10:38 AM IST

संबंधित पोस्ट