facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

Volkswagen Group की Skoda ला रही कॉम्पैक्ट SUV, नाम बताने पर मिलेगा ईनाम; EV मार्केट में भी उतरने का प्लान

Skoda compact SUV India launch: Škoda Auto India का लक्ष्य 2026 तक भारत में सालाना 100,000 स्कोडा वाहन बेचना, 2030 तक सबसे ज्यादा बिकने वाला यूरोपीय ब्रांड बनना है।

Last Updated- February 27, 2024 | 7:15 PM IST
Volkswagen Group's Skoda is bringing a compact SUV, you will get a reward for telling its name; Plan to enter EV market also Volkswagen Group की Skoda ला रही कॉम्पैक्ट SUV, नाम बताने पर मिलेगा ईनाम; EV मार्केट में भी उतरने का प्लान

लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी स्कोडा ऑटो (Škoda Auto India) ने आज बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि उनकी कंपनी 2025 की पहली छमाही में भारत में कॉम्पैक्ट SUV पेश करने जा रही है। 4 मीटर लंबी इस स्कोडा SUV कार की लॉन्चिंग को लेकर ऐलान करते हुए ग्लोबल CEO क्लॉस जेलमर (Klaus Zellmer) ने आज यानी 27 फरवरी को कहा कि कंपनी के लिए भारत सबसे आशाजनक वृद्धि वाला बाजार है और यह स्कोडा के अंतरराष्ट्रीय विस्तार (internationalisation) में अहम भूमिका निभाएगा।

भारत में Kushaq और Slavia के बाद SUV का ऐलान

स्कोडा ऑटो इंडिया ने आज कुशाक (Kushioaq) और स्लाविया (Slavia) के बाद देश में अपने प्रोडक्ट के अगले फेज के रूप में एक नई कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने का ऐलान किया है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘Škoda Auto ने भारत में अपने नए युग की शुरुआत की है। इस यात्रा को मुख्य रूप से चलाने वाला ड्राइवर भारत में मैन्युफैक्चर्ड कॉम्पैक्ट SUV होगी, जो अगले साल लॉन्च होगी।

नाम के बदले मिलेगा अवॉर्ड

कंपनी ने कहा कि आपके पास इस SUV कार का नाम रखने के लिए मौका है औप इस कार का नाम रखकर इस लॉन्चिंग में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने इसके साथ एक शर्त भी रखी है। उसने कहा कि वह नाम 1-2 अक्षरों वाला होना चाहिए जो K से शुरू हो और Q पर ख़त्म हो। आप ऐसे नाम को सुझाने के लिए एंट्री को सबमिट कर सकते हैं। अगर वह नाम कंपनी एक्सेप्ट करती है तो उसके बदले आपको अवॉ़र्ड भी दिया जाएगा।

कंपनी के CEO क्लॉड जेलमर (Klaus Zellmer) ने भारत के लिए कंपनी की रूपरेखा का जिक्र करते हुए कहा कि स्कोडा एक साल के भीतर भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कदम रखेगी और बाजार में अपना इलेक्ट्रिक वाहन (EV) भी लेकर आएगी।

भारत को लेकर काफी उम्मीद

उन्होंने कहा, ‘यूरोप एक मुख्य बाजार के रूप में अहम है लेकिन हमारा रणनीतिक ध्यान एक नई अंतरराष्ट्रीय बुनियाद तैयार करने पर है ताकि हम दो मजबूत पैरों पर खड़े हो सकें।’

स्कोडा ऑटो इंडिया वर्ष 2030 तक भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 5 फीसदी तक ले जाना चाहती है। CEO ने कहा कि भारतीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए एक बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट SUV उतारने की योजना है जिसे एक साल के भीतर पेश किया जाएगा।

क्या है Skoda India का लक्ष्य?

कंपनी ने बयान में कहा कि स्कोडा का लक्ष्य 2026 तक भारत में सालाना 100,000 स्कोडा वाहन बेचना, 2030 तक सबसे अधिक बिकने वाला यूरोपीय ब्रांड बनना और क्षेत्र के लिए अपनी जिम्मेदारी के तहत सभी फोक्सवैगन ग्रुप ब्रांडों के लिए 5 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है।

SUV सेगमेंट की गाड़ियों के अलावा स्कोडा भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सेगेमंट पर भी फोकस कर रही है। कंपनी अपनी वैश्विक ईवी एन्याक (Enyaq) की भारत में टेस्टिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। एन्याक के इस साल के अंत में भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है।

First Published - February 27, 2024 | 7:15 PM IST

संबंधित पोस्ट