Toyota-Suzuki Alliance: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) का समेकित शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024 (FY24 consolidated net profit) में एक साल पहले के मुकाबले 3 गुना से अधिक बढ़त के साथ 4,787 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के मुनाफे को उसकी कारों की जबरदस्त मांग से बल मिला। खासकर सुजूकी संग गठबंधन के तहत उतारे गए हाइब्रिड एवं क्रॉस-बैज्ड कारों को ग्राहकों ने खूब पसंद किया।
यह नाटकीय बदलाव महज 3 साल पहले के प्रदर्शन के मुकाबले बाजार में जबरदस्त वापसी को दर्शाता है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 में 55 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। मगर उसके प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 519 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 1,404 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।
कंपनी पंजीयक के पास जमा कराए गए दस्तावेज के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री 48 फीसदी बढ़कर 2,63,512 वाहनों की रही। इस दौरान बिक्री से प्राप्त आय भी 65.6 फीसदी बढ़कर 55,866 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि कंपनी का कुल खर्च भी एक साल पहले के मुकाबले करीब 57 फीसदी बढ़कर 49,026 करोड़ रुपये हो गया।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर मारुति के चार क्रॉस-बैज्ड कारों की बिक्री करती है जिसमें बलेनो से ग्लैंजा, फ्रोंक्स से अर्बन क्रूजर टैसर, अर्टिगा से रुमियन और ग्रैंड विटारा से अर्बन क्रूजर हाइडर शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि देश में कंपनी की कुल बिक्री में इन मॉडलों का योगदान लगभग 50 फीसदी है। मारुति संग गठबंधन के तहत टीकेएम का पहला क्रॉस-बैज्ड मॉडल इनविक्टो (इनोवा से) को वित्त वर्ष 2024 में उतारा गया था।
टीकेएम ने अपने दस्तावेज में कहा है, ‘गठबंधन के अगले चरण में कंपनी (टीकेएम) हाइब्रिड एवं नई तकनीक वाले अन्य मॉडलों को उतारने की तैयारी कर रही है।’ जापान की दो प्रमुख कार कंपनियों- टोयोटा और सुजूकी- के बीच वैश्विक साझेदारी की घोषणा वित्त वर्ष 2019 में की गई थी। उसका उद्देश्य उत्पादों और कलपुर्जों की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित करना था। उसमें उनकी भारतीय सहायक कंपनियों- टीकेएम और मारुति सुजूकी- के बीच मॉडलों की अदला-बदली शामिल थी।
एसऐंडपी ग्लोबल के निदेशक (मोबिलिटी) पुनीत गुप्ता ने कहा कि भारत में मारुति सुजूकी के साथ टोयोटा का रणनीतिक गठबंधन आम लोगों के बाजार में उनके उत्पादों को जबरदस्त रफ्तार दे रहा है।’ टीकेएम में टोयोटा की 89 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि शेष 11 फीसदी हिस्सेदारी किर्लोस्कर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड की है।
मुनाफा तिगुना होने की वजहों के बारे में पूछे जाने पर टीकेएम के कंट्री प्रमुख एवं कार्यकारी उपाध्यक्ष विक्रम गुलाटी ने कहा कि कंपनी के दमदार उत्पाद पोर्टफोलियो, फाइनैंस के लिए गठजोड़, उत्पाद एवं सेवाओं तक आसान पहुंच आदि से ग्राहक आधार बढ़ाने में मदद मिली। उन्होंने कहा, ‘हम अपने ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों और बाजार के रुझानों को समझने में हमेशा आगे रहे हैं।’