Google की तरफ से पॉडकास्ट सुनने वालों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। Google का आज 25वां बर्थडे हैं तो वहीं कंपनी ने अपने पॉडकास्ट गूगल पॉडकास्ट (Google Podcast) को बंद करने का ऐलान किया है। कंपनी ने यह सफर महज 6 सालों में खत्म कर दिया।
गूगल ने अपने आधिकारिक ऐलान में कहा कि अब वह गूगल पॉडकास्ट को बंद करने जा रही है और अब यूजर यूट्यूब म्यूजिक पर इसके पॉडकास्ट सुन सकेंगे। Edison के डेटा का हवाला देते हुए, Google ने कहा कि अमेरिका में 23% वीकली पॉडकास्ट यूजर YouTube के माध्यम से पॉडकास्ट सुनते हैं, जबकि केवल 4% यूजर्स ने कहा कि वे Google Podcasts को पसंद करते हैं।
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट करते हुए बताया कि कंपनी 2024 में YouTube Music के लिए अपना निवेश और बढ़ाएगी ताकि गूगल पॉडकास्ट या यूट्यूब म्यूजिक के फैन और पॉडकास्ट लिसेनर्स इस प्लेटफॉर्म का पूरा मजा ले सकें। कंपनी ने कहा कि यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके पास ऑडियो और विजुअल्स, दोनों की पहुंच हर कम्युनिटी तक है।
Also Read: Apple, Samsung, सिस्को को नई व्यवस्था से होगा फायदा
गूगल ने कहा कि वह 2024 में गूगल पॉडकास्ट का रीप्लेसमेंट यूट्यूब म्यूजिक करेगी। हालांकि, किस तारीख को ऐसा होने वाला है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।
यूट्यूब म्यूजिक की टीम ने कहा कि वह गूगल पॉडकास्ट के यूजर्स को टूल प्रोवाइड करेगी, जिसके जरिये वे YouTube Music पर शिफ्ट हो सकेंगे। YouTube Music का कहना है कि यह अपने प्लेटफॉर्म पर लाइब्रेरी में पॉडकास्ट RSS फीड जोड़ने का ऑप्शन दे सकती है।
गूगल ने अप्रैल में कहा था कि वह जल्द ही अपने यूजर्स को ऑफलाइन पॉडकास्ट सुनने की भी फैसिलिटी देगा। गूगल ने कहा था, ‘सभी लिसेनर्स अपनी जरूरत के मुताबिक, ऑफलाइन या बैकग्राउंड में पॉडकास्ट का आनंद ले सकते हैं, कास्टिंग करते समय और YouTube Music पर ऑडियो-वीडियो वर्जन के बीच बिना किसी रुकावट के स्विच भी कर सकते हैं।’
Also Read: ChatGPT में ऐड हुए धांसू फीचर्स, अब देख, बोल और सुन भी सकता है ये AI चैटबॉट
बता दें कि भारत में अभी यूट्यूब म्यूजिक का पॉडकास्ट भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। इसको अभी अमेरिका, कनाडा औऱ लैटिन अमेरिका के यूजर्स ही यूज कर सकते हैं। हालांकि, गूगल ने इस साल की शुरुआत में ये वादा किया था कि वह जल्द ही यूट्यूब म्यूजिक को ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है।’