facebookmetapixel
Adani Stock: 20% रिटर्न दे सकता हैं एनर्जी शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें; स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन से बढ़ेगा मुनाफा‘लॉयल्टी’ बन रही भारत के डिजिटल पेमेंट की नई करेंसी, हर 5 में से 1 लेनदेन का जरिया बनीFY26 में 6.8% से ज्यादा रह सकती है भारत की GDP ग्रोथ: BFSI समिट में बोले सीईए अनंत नागेश्वरनवैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की रफ्तार 6.8% पर नहीं रुकेगी: RBI डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ताCoal India Q2FY26 Result: मुनाफा 32% घटकर ₹4,263 करोड़ रह गया, ₹10.25 के डिविडेंड का किया ऐलानLenskart IPO: चीन के सस्ते माल को चुनौती देने वाली भारतीय कंपनीAdani Group: 14% तक उछले अदाणी ग्रुप के शेयर! क्या फिर लौट आया वो सुनहरा दौर?Suzlon: मैनेजमेंट में बदलाव से शेयर का मूड सुधरा, 4% से ज्यादा उछला; 15 दिसंबर को नए CFO संभालेंगे कमानकभी 11% थी महंगाई, अब सिर्फ 4%! अर्थशास्त्रियों ने बताई 10 साल की सबसे बड़ी सफलता की कहानीकैपिटल मार्केट और बैंक ही देंगे अर्थव्यवस्था को नई उड़ान: BFSI समिट में बोले KV Kamath

महज 6 सालों में खत्म हुआ Google Podcast का सफर, अब YouTube Music पर होगी पॉडकास्ट स्ट्रीमिंग

Google ने कहा कि अब वह Google Podcast को बंद करने जा रही है और अब यूजर YouTube Music पर इसके पॉडकास्ट सुन सकेंगे

Last Updated- September 27, 2023 | 1:17 PM IST
Google Podcasts to be discontinued in 2024
YouTube Music

Google की तरफ से पॉडकास्ट सुनने वालों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। Google का आज 25वां बर्थडे हैं तो वहीं कंपनी ने अपने पॉडकास्ट गूगल पॉडकास्ट (Google Podcast) को बंद करने का ऐलान किया है। कंपनी ने यह सफर महज 6 सालों में खत्म कर दिया।

गूगल ने अपने आधिकारिक ऐलान में कहा कि अब वह गूगल पॉडकास्ट को बंद करने जा रही है और अब यूजर यूट्यूब म्यूजिक पर इसके पॉडकास्ट सुन सकेंगे। Edison के डेटा का हवाला देते हुए, Google ने कहा कि अमेरिका में 23% वीकली पॉडकास्ट यूजर YouTube के माध्यम से पॉडकास्ट सुनते हैं, जबकि केवल 4% यूजर्स ने कहा कि वे Google Podcasts को पसंद करते हैं।

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट करते हुए बताया कि कंपनी 2024 में YouTube Music के लिए अपना निवेश और बढ़ाएगी ताकि गूगल पॉडकास्ट या यूट्यूब म्यूजिक के फैन और पॉडकास्ट लिसेनर्स इस प्लेटफॉर्म का पूरा मजा ले सकें। कंपनी ने कहा कि यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके पास ऑडियो और विजुअल्स, दोनों की पहुंच हर कम्युनिटी तक है।

Also Read: Apple, Samsung, सिस्को को नई व्यवस्था से होगा फायदा

गूगल ने कहा कि वह 2024 में गूगल पॉडकास्ट का रीप्लेसमेंट यूट्यूब म्यूजिक करेगी। हालांकि, किस तारीख को ऐसा होने वाला है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

कैसे होगा Google Podcast का यूट्यूब म्यूजिक के साथ रीप्लेसमेंट?

यूट्यूब म्यूजिक की टीम ने कहा कि वह गूगल पॉडकास्ट के यूजर्स को टूल प्रोवाइड करेगी, जिसके जरिये वे YouTube Music पर शिफ्ट हो सकेंगे। YouTube Music का कहना है कि यह अपने प्लेटफॉर्म पर लाइब्रेरी में पॉडकास्ट RSS फीड जोड़ने का ऑप्शन दे सकती है।

गूगल ने अप्रैल में कहा था कि वह जल्द ही अपने यूजर्स को ऑफलाइन पॉडकास्ट सुनने की भी फैसिलिटी देगा। गूगल ने कहा था, ‘सभी लिसेनर्स अपनी जरूरत के मुताबिक, ऑफलाइन या बैकग्राउंड में पॉडकास्ट का आनंद ले सकते हैं, कास्टिंग करते समय और YouTube Music पर ऑडियो-वीडियो वर्जन के बीच बिना किसी रुकावट के स्विच भी कर सकते हैं।’

Also Read: ChatGPT में ऐड हुए धांसू फीचर्स, अब देख, बोल और सुन भी सकता है ये AI चैटबॉट

क्या भारत में डाउनलोड कर सकते हैं यूट्यूब म्यूजिक?

बता दें कि भारत में अभी यूट्यूब म्यूजिक का पॉडकास्ट भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। इसको अभी अमेरिका, कनाडा औऱ लैटिन अमेरिका के यूजर्स ही यूज कर सकते हैं। हालांकि, गूगल ने इस साल की शुरुआत में ये वादा किया था कि वह जल्द ही यूट्यूब म्यूजिक को ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है।’

 

First Published - September 27, 2023 | 1:17 PM IST

संबंधित पोस्ट