facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

Apple, Samsung, सिस्को को नई व्यवस्था से होगा फायदा

ऐपल इंक और सैमसंग जैसी कंपनियां मोबाइल उपकरणों सहित उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के घरेलू उत्पादन में दबदबा रखने के साथ-साथ देश से फोन के सबसे बड़े निर्यातकों में से भी एक है।

Last Updated- September 26, 2023 | 10:57 PM IST
Tamil Nadu laptop scheme

सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं के निर्यात एवं उसके घरेलू उत्पादन मूल्य के एवज में क्रेडिट देने पर विचार कर रहा है। उस क्रेडिट का इस्तेमाल लैपटॉप, टेबलेट और छोटे सर्वर के आयात में किया जा सकेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार के इस कदम से ऐपल इंक और सैमसंग को सबसे अधिक फायदा होगा।

ऐपल इंक और सैमसंग जैसी कंपनियां मोबाइल उपकरणों सहित उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के घरेलू उत्पादन में दबदबा रखने के साथ-साथ देश से फोन के सबसे बड़े निर्यातकों में से भी एक है। इन दोनों से उन्हें जो क्रेडिट मिलेगा उसका उपयोग वे भारतीय बाजार के लिए अपने लैपटॉप और नोटबुक आयात करने में कर सकते हैं। ऐपल और सैमसंग ने इस बाबत टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार की इस पहल से सिस्को जैसी कंपनियों को भी फायदा मिलेगा। इसने हाल ही में भारत में बड़ पैमाने पर निवेश की घोषणा की है।

कंपनी ने कहा है कि वह आने वाले वर्षों में निर्यात और घरेलू उत्पादन में एक अरब डॉलर के निवेश का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी ने आईटी हार्डवेयर के लिए संशोधित उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना के लिए भी आवेदन किया है।

First Published - September 26, 2023 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट