facebookmetapixel
सोना ₹1541 फिसला, चांदी के वायदा में भी कमजोर शुरुआत; MCX पर चेक करें भावBusiness Standard BFSI समिट 2025- दूसरा दिन (हॉल-2)भारत का सबसे बड़ा BFSI Event – 2025 | दूसरा दिन: किसने क्या कहा, यहां देखिए6 साल बाद ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- ‘वे एक महान नेता हैं’परमाणु दौड़ में फिर उतरा अमेरिका! 33 साल बाद टेस्ट का आदेश, ट्रंप बोले – हमें करना ही पड़ाStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार; सेंसेक्स 84,750 पर, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकर

2014 में देखा था सपना, अब होगा पूरा; Hero Motocorp इस दिन से ब्राजील में भरेगी फर्राटा

19 अगस्त को, BSE पर कंपनी के शेयर की कीमत 1.19 प्रतिशत बढ़कर 5186.60 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गई।

Last Updated- August 19, 2024 | 8:48 PM IST
Hero MotoCorp

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही ब्राजील में फर्राटा भरने की तैयारियों कर रही है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगले साल की शुरुआत में ब्राजील में ऑपरेशन शुरू करने की योजना बनाई है। मई में, कंपनी ने कहा था कि वह ब्राजील में एक यूनिट स्थापित करने की योजना बना रही है जो दोपहिया वाहनों, उनके विभिन्न पार्ट्स और सहायक उपकरण (accessories) के निर्माण और वितरण में शामिल होगी।

NSE पर लगभग 2% चढ़कर Hero Motocorp का शेयर इंट्राडे हाई पर पहुंचा

19 अगस्त को, BSE पर कंपनी के शेयर की कीमत 1.19 प्रतिशत बढ़कर 5186.60 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गई। वहीं, NSE पर कंपनी के शेयर की कीमत 1.87 प्रतिशत बढ़कर 5,224 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गई। हालांकि कारोबार के अंत में शेयरों में मामूली गिरावट आई और यह 1.21 फीसदी की बढ़त लेकर 5,190 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।

2014 से ब्राजील के बाजार में कदम रखना चाहती थी हीरो

मार्केट शेयर के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को सूचित किया कि वह वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में ब्राजील में ऑपरेशन शुरू करेगी।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो ने मूल रूप से 2014 में ब्राजील के बाजार में प्रवेश करने की योजना की घोषणा की थी, लेकिन यह योजना तब स्थगित कर दी गई जब ब्राजील सरकार ने पेट्रोल और इथेनॉल के मिश्रण वाले ईंधन पर जोर दिया।

Also read: Ola Electric का शेयर 10% उछला, लगा अपर सर्किट; निवेशकों को मिला 92% का दमदार रिटर्न

Hero Motocorp की फाइनेंशियल हेल्थ

कंपनी का Q1FY25 में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 36 प्रतिशत बढ़कर 1,122.63 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 824.72 करोड़ रुपये था। यह वृद्धि मजबूत बिक्री, ग्रामीण बाजार में सुधार और 125cc सेगमेंट में Xtreme 125R जैसे नए लॉन्च से प्रेरित थी।

भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 16 प्रतिशत बढ़कर 10,144 करोड़ रुपये हो गया। जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 8,767 करोड़ रुपये था।

First Published - August 19, 2024 | 8:48 PM IST

संबंधित पोस्ट