WhatsApp to stop working on older Android phones: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने न्यू ईयर से पहले अपने लाखों यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। इसकी पैरेट कंपनी मेटा (Meta) ने घोषणा की है कि व्हाट्सएप 1 जनवरी, 2025 से किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम (KitKat OS) या इससे पुराने वर्जन पर चलने वाले एंड्रॉयड डिवाइसों को सपोर्ट नहीं करेगा। आसान भाषा में कहे तो, 9 से 10 साल पुराने स्मार्टफोन में नए साल से व्हाट्सएप नहीं चलेगा। यह कदम कंपनी के नियमित अपडेट का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य नई तकनीकों के साथ कदम मिलाकर चलना है और ऐप की सिक्योरिटी और फंक्शनिंग को बेहतर बनाए रखना है। अब व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए आपको सपोर्टेड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले नए फोन में अपग्रेड करना होगा।
एंड्रॉइड किटकैट को 2013 में लॉन्च किया गया था। अब यह ऑपरेटिंग सिस्टम पुराना हो चुका है, क्योंकि अधिकांश स्मार्टफोन अब एंड्रॉइड के नए वर्जन पर काम कर रहे हैं। मेटा ने किटकैट का सपोर्ट बंद करने का निर्णय लिया है, जो पुराने सिस्टम के साथ तालमेल बनाए रखने में आने वाली कठिनाइयों और आधुनिक ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नए फीचर्स पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत को दर्शाता है।
कंपनी ने बताया कि पुराने प्लेटफॉर्म्स में नए अपडेट्स का सपोर्ट करने के लिए जरूरी क्षमताएं नहीं होतीं, जिससे सुरक्षा में खामियां और ऐप ठीक से काम नहीं करता है। इस बदलाव के बाद, किटकैट पर चलने वाले डिवाइसों के लिए व्हाट्सएप अब अपडेट, बग फिक्स और सिक्योरिटी पैच प्रदान नहीं करेगा।
1 जनवरी 2025 से इन एंड्रॉइड फोन्स पर व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा।
– सैमसंग गैलेक्सी S3
– मोटोरोला मोटो G
– एचटीसी वन X
– सोनी एक्सपीरिया Z
– सैमसंग गैलेक्सी S3
– सैमसंग गैलेक्सी नोट 2
– सैमसंग गैलेक्सी S4 मिनी
– मोटोरोला मोटो G (पहली जनरेशन)
– मोटोरोला रेज़र HD
– मोटो E 2014
– एचटीसी वन X
– एचटीसी वन X+
– एचटीसी डिजायर 500
– एचटीसी डिजायर 601
– एलजी ऑप्टिमस G
– एलजी नेक्सस 4
– एलजी G2 मिनी
– एलजी L90
– सोनी एक्सपीरिया Z
– सोनी एक्सपीरिया SP
– सोनी एक्सपीरिया T
– सोनी एक्सपीरिया V