रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के लाइनअप में सोमवार की रात को 75 साल के अंतराल के बाद ‘फ्लाइंग फ्ली’ नाम वापस आ गया। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 123 साल पुरानी इस कंपनी के लिए गौरव का विषय रहा यह ब्रांड साल 2025 में कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के रूप में नए अवतार में फिर से सामने आने वाला है।
इस कदम से ईवी मोटरसाइकल श्रेणी में नई जान फूंकने और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलने की संभावना है, जिसे साल 2023 में केवल 11,000 से लेकर 11,500 वाहन बिक्री के साथ रफ्तार हासिल करने के लिए जूझना पड़ा है। वल्लम वडगल में कंपनी की विनिर्माण इकाई के भीतर इस मॉडल को बनाने के लिए विशेष जगह बनाई जाएगी।
फ्लाइंग फ्ली ब्रांड 1940 के दशक की मूल रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकल से प्रेरित है जो वाहन इंजीनियरिंग और डिजाइन के क्षेत्र में मील का पत्थर है। हालांकि इसे दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इस्तेमाल के उद्देश्य से बनाया गया था। तब इन्हें हल्के और सभी इलाकों में आवागमन में आसान सुविधा देने के लिए पैराशूट के जरिये ऊपर से उतारा गया था। लेकिन बाद में लोगों ने इसे शहरों में भी अपना लिया था।
फिलहाल भारत में रिवॉल्ट आरवी 400, मैटर एरिया 5000, ओवन रोर, ओला रोडस्टर, रैप्टी टी30 और टॉर्क क्रेटोस प्रमुख ईवी मोटरसाइकल हैं। इस पुराने मॉडल का हल्कापन, तेजी और अनुकूलन क्षमता फ्लाइंग फ्ली मॉडल और इसके आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज के साथ लौट रही है।
आयशर मोटर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने कहा, ‘साल 1901 में जब से पहियों ने घूमना शुरू किया, तब से रॉयल एनफील्ड लाखों सवारों के लिए भ्रमण और मोटरसाइकिलिंग के विशुद्ध अनुभवों की साथी रही है। 123 साल से भी ज्यादा समय से रॉयल एनफील्ड समय के साथ-साथ विकसित हुई है, चुनौतियों से उभरी है और वैश्विक मोटरसाइकिलिंग ब्रांड के रूप में विकसित हुई है, हमारे शुद्ध मोटरसाइकिलिंग के मिशन को सहेजा और पोषित किया है। अब यह हमारा मार्गदर्शक बन गया है।’
उन्होंने कहा, ‘आज जब हम रॉयल एनफील्ड के लिए नया अध्याय लिखने जा रहे हैं, तो यह मिशन प्रेरक शक्ति और प्रेरणा रहा है। यह रॉयल एनफील्ड और फ्लाइंग फ्ली के बीच की कड़ी है। सुपर फन, भव्य तथा आनंददायक शहरी और अन्य क्षेत्रों के आवागमन के लिए यह हमारा नया ब्रांड है।’
ईआईसीएमए से पहले मिलान में वैश्विक शुरुआत के कार्यक्रम में इस मॉडल के निर्माण और इसके पहले दो मॉडलों के प्रदर्शन का ऐलान करते हुए रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्य अधिकारी बी गोविंदराजन ने कहा, ‘यह हमारे लिए विशेष रूप से रोमांचक क्षण है, क्योंकि हम ईआईसीएमए में नया फ्लाइंग फ्ली मॉडल पेश कर रहे हैं। यह रॉयल एनफील्ड के लिए बिल्कुल नया अध्याय है जिसकी प्रेरणा हमें अपनी विरासत से मिली है, जो कारोबार के लिए हमारा दृष्टिकोण है।’