facebookmetapixel
ईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचानसोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें MCX पर आज का भावMaruti और Mahindra पर दांव, Tata पर सतर्क – Auto sector पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट चर्चा मेंट्रंप 2028 में फिर बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? स्टीव बैनन ने दिया बड़ा बयानRailway Company देने जा रही है बड़ा डिविडेंड! जानिए कब है रिकॉर्ड डेट और कैसे मिलेगा फायदा₹6,500 लगाकर ₹8,400 तक कमाने का मौका! निफ्टी पर HDFC Securities ने सुझाई बुल स्प्रेड रणनीतिDelhi Weather Update: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, स्मॉग के बीच दिल्ली में हो सकती है कृत्रिम बारिशStock Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की गिरावट, मिडकैप शेयरों में बढ़त; BDL और नाल्को पर नजर

घरेलू मोटर वाहनों की खुदरा बिक्री में अप्रैल में 27 प्रतिशत की वृद्धि: फाडा

अप्रैल में वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर दो प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 90,707 यूनिट पर पहुंच गई।

Last Updated- May 08, 2024 | 11:05 AM IST
SIAM

भारत में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 22,06,070 यूनिट हो गई। उद्योग निकाय फाडा ने बुधवार को यह जानकारी दी। अप्रैल 2023 में कुल वाहन पंजीकरण 17,40,649 यूनिट रहा था।

यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने 16 प्रतिशत बढ़कर 3,35,123 यूनिट हो गई, जबकि 2023 में इसी महीने यह 2,89,056 यूनिट थी। इसी तरह अप्रैल में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण 33 प्रतिशत बढ़कर 16,43,510 यूनिट हो गया, जबकि अप्रैल 2023 में यह 12,33,763 यूनिट था।

अप्रैल में वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर दो प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 90,707 यूनिट पर पहुंच गई। अप्रैल में तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 80,105 यूनिट हो गई, जबकि ट्रैक्टरों की बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 56,625 यूनिट रही।

Also read: एक साथ ‘सिक लीव’ पर चले गए Air India Express के क्रू मेंबर्स, कैंसिल हुई कई फ्लाइट

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि कि यात्री वाहन श्रेणी में सालाना आधार पर दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज की गई, जिसे मॉडलों की बेहतर उपलब्धता तथा अनुकूल बाजार भावनाओं (विशेष रूप से नवरात्रि और गुड़ी पड़वा जैसे त्यौहारों के आसपास) से समर्थन मिला। फाडा के अनुसार, उसने देश भर के 1,503 आरटीओ में से 1,360 से वाहन खुदरा आंकड़े एकत्र किए हैं।

First Published - May 8, 2024 | 11:05 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट